स्पीड चैस - वेसली सो पहुंचे सेमी फ़ाइनल ,डुड़ा बाहर
20/11/2020 -दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रही स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे पहले क्वाटर फ़ाइनल मे अमेरिका के वेसली सो नें पोलैंड के जान डुड़ा को 16-10 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल मे जगह बना की है और इस तरह हमवतन फबियानों करूआना की जान से मिली हार का हिसाब भी वेसली सो नें बराबर कर लिया है । दोनों के बीच हुए तीनों सेट मे पहले सेट को छोड़कर वेसली सो का दबदबा कायम रहा । अब बाकी के क्वाटर फ़ाइनल स्किलिंग ओपन के बाद खेले जाएँगे और तब तक वेसली सो को अपने अगले विरोधी का इंतजार करना होगा प्रतियोगिता के बाकी सब क्वाटर फ़ाइनल , सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल अब दिसंबर के पहले दो सप्ताह मे खेले जाएँगे । पढे यह लेख और देखे सारे मुक़ाबले !

