स्पीड चैस - वेसली सो पहुंचे सेमी फ़ाइनल ,डुड़ा बाहर

20/11/2020 -

दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रही स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे पहले क्वाटर फ़ाइनल मे अमेरिका के वेसली सो नें पोलैंड के जान डुड़ा को 16-10 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल मे जगह बना की है और इस तरह हमवतन फबियानों करूआना की जान से मिली हार का हिसाब भी वेसली सो नें बराबर कर लिया है । दोनों के बीच हुए तीनों सेट मे पहले सेट को छोड़कर वेसली सो का दबदबा कायम रहा । अब बाकी के क्वाटर फ़ाइनल स्किलिंग ओपन के बाद खेले जाएँगे और तब तक वेसली सो को अपने अगले विरोधी का इंतजार करना होगा प्रतियोगिता के बाकी सब क्वाटर फ़ाइनल , सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल अब दिसंबर के पहले दो सप्ताह मे खेले जाएँगे  । पढे यह लेख और देखे सारे मुक़ाबले !

ChessBase'26 and Mega 2026 are here


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.


ChessBase ’26 and Mega Database 2026 are available at a special combo price of ₹9,999 - a flat 25% off the combined price of ₹12,498.


जन्मदिन विशेष : एंडगेम के सम्राट कापाब्लांका

19/11/2020 -

आज तीसरे विश्व चैम्पियन कापाब्लांका का जन्मदिन है और दुनिया उन्हे उनके खेल खासतौर पर बेहतरीन एंडगेम के लिए याद कर रही है । 19 नवंबर 1888 मे जन्में कापाब्लांका मात्र 13 वर्ष की आयु मे ही सेंट्रल अमेरिका के देश क्यूबा के राष्ट्रीय चैम्पियन बन गए थे । दिग्गज खिलाड़ी मार्शल को 1909 में जब उन्होने 21 वर्ष की आयु मे 8-1 से हराया तो पूरी दुनिया भौचक्की रही गयी । उसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनिया भर के टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे । हालांकि विश्व चैम्पियन बनने मे उन्हे  थोड़ा इंतजार करना पड़ा और 1921 में 33 वर्ष की आयु में लास्कर को हराकर वह विश्व चैम्पियन बने । पढे यह लेख 

लियॉन बने फ़र्स्ट सटरडे ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट विजेता

18/11/2020 -

कोविड के चलते हंगरी मे ही रुकने को मजबूर हुए भारत के 14 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा नें आपदा को अवसर मे बदलते हुए इतिहास रचना तय किया है और अब वह ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब पहुँच गए है । 24 दिन पहले ही अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने वाले लियॉन मेन्दोंसा नें लगातार अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल कर लिया है और अब उन्हे सिर्फ अंतिम ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है और वह ग्रांड मास्टर बन जाएँगे । लियॉन नें अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हंगरी मे फ़र्स्ट सटरडे ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट खेल कर हासिल किया है और जीत के साथ उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को 2532 पहुंचा दिया है । इस टूर्नामेंट मे उन्होने कुल 9 मुकाबलों मे 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और खिताब अपने नाम किया बुल्गारिया के आईएम पेटकोव दूसरे तो चेक गणराज्य के प्लाट तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख । 

स्पीड चैस - अर्टेमिव नें दिया अनीश गिरि को झटका

17/11/2020 -

स्पीड चेस शतरंज मे अब अंतिम आठ खिलाड़ियों के नाम तय हो गए है । कल रात खेले गए अंतिम प्री क्वाटर फ़ाइनल प्ले ऑफ मे नीदरलैंड के अनीश गिरि को भी अमेरिका के फबियानों करूआना की तरह बुलेट चैस की वजह से नुकसान उठाना पड़ा और वह रूस के 22 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए और अब अर्टेमिव को क्वाटर फ़ाइनल मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से टकराना होगा । अनीश गिरि और अर्टेमिव के बीच हुए मुक़ाबले मे 5+1 और 3+1 के 17 ब्लिट्ज़ के बाद स्कोर 9-8 चल रहा था पर इसके बाद हुए 10 बुलेट मुकाबलों मे अर्टेमिव नें 6.5 अंक बनाए और अनीश 3.5 अंक बना सके और 15.5-11.5 से हार गए । इस पूरे मुक़ाबले का हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

स्पीड चैस - बुलेटराजा बने जान डुड़ा, करूआना बाहर

16/11/2020 -

क्लासिकल विश्व नंबर 2 और पूर्व विश्व चैम्पियन चैलेंजर अमेरिका के फबियानों करूआना के खेल मे फटाफट शतरंज मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ उनके लिए कमजोरी समझा जाता रहा है और पिछले कुछ दिनो मे उन्होने इसमें काफी सुधार किया है पर बुलेट चेस उनके लिए अभी भी काफी मुश्किले लेकर आता है और यह एक बार फिर स्पीड चेस के प्री क्वाटर फ़ाइनल मे खुल कर सामने आ गया । पोलैंड के जान डुड़ा नें उन्हे 17-9 के बड़े अंतर से पराजित किया , दरअसल 5+1 और 3+1 के 17 मुक़ाबले के बाद करूआना सिर्फ 9-8 से पीछे थे पर इसके बाद 9 बुलेट मुक़ाबले मे फबियानों को 8-1 से हार का सामना करना पड़ा । स्पीड चेस शतरंज के क्वाटर फ़ाइनल मे पहुँचने वाले डुड़ा सातवे खिलाड़ी रहे जबकि आठवे खिलाड़ी का निर्णय आज अनीश गिरि और आर्टेमिव के मैच के बाद होगा जिसका सीधा प्रसारण आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो । पढे यह लेख । 

भारत से विदित गुजराती हुए चैम्पियन चैस टूर मे शामिल

15/11/2020 -

ऑनलाइन शतरंज की दुनिया के सबसे बड़े मुक़ाबले और टूर चैम्पियन चैस टूर मे भारतीय प्रशंसको के लिए बड़ी खबर है भारत के ऑनलाइन ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को इस टूर मे शामिल कर लिया गया है इसका मतलब यह होगा की एक और विदित को दुनिया के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा तो दूसरी और भारतीय शतरंज प्रशंसको को एक बड़े टूर्नामेंट का रोमांच महसूस करने और बेहतरीन शतरंज का आनंद मिलेगा । 26 वर्षीय विदित गुजराती  विश्वनाथन आनंद के बाद भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मे से एक है और वर्तमान मे उनकी विश्व रैंकिंग 26 है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर आप विदित के हर मुक़ाबले का सीधा प्रसारण देख पाएंगे ! पढे यह लेख 

स्पीड चैस : हिकारु नाकामुरा पहुंचे क्वाटर फ़ाइनल में

13/11/2020 -

ऑनलाइन शतरंज दुनिया में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक दिग्गज अमेरिकन खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा नें स्पीड चेस ऑनलाइन शतरंज के प्री क्वाटर फ़ाइनल में अर्मेनिया के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी हैक मरतिरोसयान को बुरी तरह 21-5 के भारी अंतर से पराजित करते हुए अंतिम आठ में जगह बना की है और अब अंतिम चार में पहुँचने के लिए उन्हे रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव की चुनौती को पार करना होगा ।इस मुक़ाबले में नाकामुरा के खेल का स्तर ये रहा की कुल 26 मुकाबलों में हैक सिर्फ 1 मुक़ाबला ही जीत सके जबकि नाकामुरा नें 17 मुक़ाबले अपने नाम किए जबकि 8 मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । नाकामुरा नें 5+1 , 3+1 और 1+1 के तीन सेट क्रमशः 7.5-0.5 , 5.5-2.5 और 8-2 से अपने नाम किए, पढे यह लेख 

स्पीड चैस - अरोनियन नें नेपोंनियची को दी मात

12/11/2020 -

अर्मेनिया के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी लेवोन अरोनियन अब धीरे धीरे लय में लौटते नजर आ रहे है सबसे पहले उन्होने नॉर्वे क्लासिकल शतरंज में बेहतरीन खेल के दम पर अपनी विश्व रैंकिंग में शानदार सुधार के साथ विश्व नंबर 6 का स्थान लंबे समय के बाद हासिल किया और अब ऑनलाइन शतरंज में भी उनकी पकड़ अब बेहतर होने लगी है । स्पीड चेस के ताजा मुक़ाबले में उन्होने ऑनलाइन शतरंज के माहिर माने जाने वाले रूस के इयान नेपोंनियची को 14-11 के अंतर से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अरोनियन नें क्वाटर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है । उन्होने तीनों टाइम कंट्रोल में शानदार खेल दिखाया और शुरुआत से हासिल की गयी बढ़त को बुलेट मुकाबलों में खासतौर पर मजबूत करते हुए  जीत हासिल की । अब उनका अगला प्ले ऑफ मुक़ाबला फ्रांस के मकसीम लागरेव से होगा । पढे यह लेख 

स्पीड चैस - नोदिरबेक हारे , वेसली क्वाटर फ़ाइनल में

10/11/2020 -

स्पीड चैस शतरंज में अमेरिका के वेसली सो नें उज्बेकिस्तान के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया और अब उन्हे अपने प्रतिद्वंदी का नाम जानने के लिए अमेरिका के फबियानों करूआना और पोलैंड के जान डुड़ा के मैच के विजेता का इंतजार करना होगा । वेसली सो नें नोदिरबेक को मैच के तीनों फॉर्मेट में उम्मीद के अनुसार दबाव में रखा और कभी भी कुछ करने का कोई मौका नहीं दिया और 5+1 मिनट , 3+1 मिनट ब्लिट्ज़ में और 1+1 बुलेट में बेहतर खेल दिखाते हुए कुल 18-10 के अंतर से अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित की । पढे यह लेख । 

जर्मनी के डोनचेंको नें जीता टेगेर्न्सी इंटरनेशनल

09/11/2020 -

एक और ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट का समापन जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर डोनचेंको के टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज के विजेता बनने के साथ ही हो गया  उन्होने अंतिम राउंड मे हमवतन परवनयन अशोत पर शानदार जीत से खिताब हासिल किया । प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को  कोविड प्रोटोकाल के चलते टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और ऐसे मे एक समय टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुश्किल नजर आ रही थी पर टूर्नामेंट मे बाकी सभी राउंड सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण मे खेले गए । भारत के युवा खिलाड़ी लियॉन मेन्दोंसा के लिए यह टूर्नामेंट मिला जुला रहा और उन्हे दो हार का सामना करना पड़ा तो छह मुक़ाबले उन्होने ड्रॉ खेले उम्मीद है उन्हे आगे और ऐसे मौके मिलेंगे और वह जल्द ही ग्रांड मास्टर बनेंगे । पढे यह लेख 

ब्लादिमीर क्रामनिक नें जीता रजूवेव मेमोरियल शतरंज

07/11/2020 -

14 वे विश्व चैम्पियन ग्रांड मास्टर ब्लादिमीर क्रामनिक नें पूर्व रूसी खिलाड़ी , लेखक और महान कोच  यूरी सर्गेइविच रज़ुएव की याद मे खेले गए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है । यूरी सर्गेइविच रज़ुएव का 2012 मे 67 वर्ष की उम्र मे  बीमारी के चलते निधन हो गया था । उन्होने अपनी युवा उम्र मे कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए थे । उन्होने कई किताबे लिखी और रूस के कई बड़े खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी । मुख्य तौर पर उन्हे एक लंबे समय तक अनातोली कार्पोव के कोच के तौर पर जाना गया जबकि वह पूर्व विश्व महिला चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के कोच रहे । प्रतियोगिता मे कभी ना कभी उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों नें ही भाग लिया । 8 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे शीर्ष के दो खिलाड़ियों क्रामनिक और एवेगेनी के बीच प्ले ऑफ मे क्रामनिक नें खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख 

मेगनस कार्लसन नें की चैम्पियन्स चैस टूर की घोषणा

06/11/2020 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और चेस 24 नें एक और ऑनलाइन शतरंज टूर "चैम्पियन्स चैस टूर 2021" की घोषणा कर दी है और इस बार इसकी पुरूष्कार राशि शतरंज इतिहास मे ऑनलाइन टूर्नामेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है क्यूंकी इस टूर की कुल पुरुष्कार राशि होगी 11 करोड़ 25 लाख रुपेय । नवंबर 22 को स्किलिंग ओपन इसका पहला पड़ाव होगा और इसके बाद दिसंबर 2020 के बाद अगस्त  2021 तक हर माह एक बड़ा रैपिड टूर्नामेंट खेला जाएगा और सितंबर 2021 को होगा टूर का फाइनल मुक़ाबला । मेगनस कार्लसन की यह पहल निश्चित तौर पर इस वर्ष उनके एमजी टूर के बाद एक और बड़ा सराहनीय प्रयास है जहां पर खेल निश्चित तौर पर और ज्यादा लोगो तक पहुँचने वाला है इस मुश्किल समय मे जब ऑन द बोर्ड बड़े टूर्नामेंट के रद्द होने से खेल को बड़ा नुकसान हुआ है तो चैम्पियन्स चैस टूर इसकी कुछ हद तक भरपाई तो करेगा । पढे यह लेख 

स्पीड चैस - अलीरेजा हारे ,फेडोसीव अंतिम 8 में

05/11/2020 -

हम सभी कोविड काल मे है जहां ऑनलाइन शतरंज ही फिलहाल एक सक्रिय जरिया है जहां हम शीर्ष खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकते है और ऑनलाइन शतरंज की एक और खासियत रह रही है की की आप यहाँ पर परिणाम को किसी एक के पक्ष मे सीधे तौर पर आकलन नहीं कर सकते है । स्पीड चेस शतरंज मे कल एक और मुक़ाबला खेला गया और फटाफट शतरंज के मास्टर माने जाने वाले विश्व क्लासिकल रेटिंग मे 18 वे स्थान पर पहुँच गए अलीरेजा को विश्व के 59 वे नंबर के ब्लादिमीर फेडोसीव नें 15-14 के अंतर से पराजित कर दिया । 5+1 , 3+1 और 1+1 के 29 मुकाबलों के दौरान कभी भी फेडोसीव नें अपनी बढ़त नहीं गवाई और क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर कोमेडियन सुमित सौरव और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सीधा विश्लेषण किया । पढे यह लेख .... 

टेगेर्न्सी मास्टर्स शतरंज : लियॉन नें खेला तीसरा ड्रॉ

04/11/2020 -

भारत के 14 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा अब एक और ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट मे खेल रहे है । कोविड 19 की वजह से हंगरी में रह गए लियॉन इस समय ऑन द बोर्ड शतरंज खेलने वाले भारत के चुनिन्दा  खिलाड़ी है और इस बार वह जर्मनी के राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज  मे भाग ले रहे है । वैसे तो ताजा जारी हुई फीडे रेटिंग में उनकी रेटिंग 2516 तक पहुँच चुकी है और वह ग्रांड मास्टर नार्म भी एक हासिल कर चुके है ऐसे में उन्हे सिर्फ अब दो ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की औपचारकिता पूरी करनी है । वैसे इस टूर्नामेंट में उनके लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो चुका है क्यूंकी उन्हे बचे हुए राउंड में नार्म लेने के लिए 3.5 अंक बनाने होंगे जो की संभव नहीं नजर आ  रहा है ! पढे यह लेख 

स्पीड चैस - कार्लसन नें परहम को दी करारी मात

03/11/2020 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर अन्य खिलाड़ियों से अपना खेल का अंतर दिखाते हुए स्पीड चेस के प्री क्वाटर फाइनल मे ईरान के परहम मघसूदलू को 24-5 के बड़े अंतर से मात देते हुए टूर्नामेंट के अगले नॉक आउट पड़ाव मतलब क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला फ्रांस के विश्व नंबर 4 खिलाड़ी मकसीम लागरेव से होगा । परहम मघसूदलू के साथ खेलते हुए कार्लसन नें खेल के तीनों फटाफट फॉर्मेट 5 +1 मिनट , 3+1 मिनट और 1+1 मिनट मे अपना पूरा नियंत्रण रखा खेल मे कुछ स्थिति यूं रही की कार्लसन नें कुल 22 मैच जीते 4 ड्रॉ खेले और मात्र 3 मैच ही गवाए । कार्लसन के इस शानदार मुक़ाबले का हिन्दी चेसबेस इंडिया पर सीधा प्रसारण किया गया और इस दौरान हिन्दी चेसबेस इंडिया नें 50,000 सब्सक्राइबर का आंकड़ा भी पार कर लिया । पढे यह लेख 

Contact Us