एयरथिंग्स मास्टर्स - मकसीम के खिलाफ हरिकृष्णा करेंगे शुरुआत
भारत के नंबर 2 शतरंज ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा के लिए आने वाले एक माह बेहद खास होने जा रहा है हम सभी जानते है की वह टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज मे ऑन द बोर्ड शतरंज मे वापसी करने जा रहे है पर उससे पहले तो वह कल से शुरू हो रहे चैम्पियन चैस टूर के हिस्से एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज मे अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । 12 दिग्गज ग्रांड मास्टर की इस रैपिड प्रतियोगिता मे पहले तीन दिन हरिकृष्णा 11 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेलेकर प्ले ऑफ मे जगह बनाने की कोशिश करेंगे । पहले दिन विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लागरेव के साथ मुक़ाबला खेलकर हरिकृष्णा प्रतियोगिता का आगाज करेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस टूर्नामेंट का भी पूरा प्रसारण आपको देखने को मिलेगा । पढे यह लेख
एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज – पहले ही दिन कार्लसन से टकराएँगे हरीकृष्णा
चैम्पियन चेस टूर के दूसरे पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स रैपिड शतरंज मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा दुनिया के 11 दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे और देखना होगा की क्या वह पहले तीन दिन के बाद अंतिम आठ मतलब प्ले ऑफ मे जगह बना पाएंगे ।
प्रतियोगिता मे 12 सुपर ग्रांडमास्टर पहले दो दिन 4 राउंड और तीसरे दिन 3 राउंड का राउंड रॉबिन मुक़ाबला खेलेंगे । हरिकृष्णा के लिए शुरुआत से ही मुक़ाबले काफी कड़े होने वाले है और पहले दिन उन्हे फ्रांस के मकसीम लागरेव , रूस के डेनियल डुबोव ,स्पेन के अंटोन डेविड और नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला खेलना है । दूसरे दिन उन्हे नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और रूस के इयान नेपोंनियची से सामना करना होगा जबकि तीसरे और आखिरी दिन उनके सामने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,अमेरिका के वेसली सो और अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव होंगे ।
प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी तक खेली जाएगी ।
प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि इस बार 1 लाख 55 हजार डॉलर होगी
टूर की मौजूदा रैंकिंग !
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण हमेशा की तरह किया जाएगा याद रहे इस बार मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से शुरू होगा