सुपर जूनियर्स कप : रोमांच से भरा रहा पहला दिन
06/12/2020 -चेसबेस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा भारतीय शतरंज इतिहास मे हो रहे अपने तरह के पहले टूर्नामेंट "सुपर जूनियर्स कप " मे पहला दिन उससे भी ज्यादा रोमांचक हुआ जिसकी की उम्मीद की गयी थी । पहले दिन पहले राउंड का पहला हिस्सा सम्पन्न हुआ मतलब आठ मुक़ाबले खेले गए और आठ मुक़ाबले दूसरे दिन मतलब कल खेले जाएँगे । पहले दिन हुए मुकाबलों के बाद अभिमन्यु पौराणिक , हरीकृष्णन आरए ,अरोण्यक घोष , डी गुकेश , ऋत्विक राजा ,आदित्य मित्तल , श्रीहरी एलआर और निहाल सरीन नें अपने अपने मुक़ाबले जीतकर अंतिम 16 मतलब प्री क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । पढे यह लेख । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण विश्लेषण के साथ किया गया । पढे यह लेख

