तैमूर रद्जाबोव ही बने एयरथिंग्स मास्टर्स के राजा
अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को पराजित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज " का खिताब जीत लिया है । पहले दिन 2.5-1.5 से जीत दर्ज करने वाले रद्जाबोव नें दूसरे दिन खिताब के लिए जरूरी अंक पहले तीन रैपिड मुकाबलों मे ही हासिल करते हुए अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर ऑनलाइन खिताब हासिल कर लिया । दोनों के बीच आज हुए पहले मुक़ाबले मे जीत के बेहद करीब जाकर भी अरोनियन का जीत ना पाना खेल का निर्णायक मोड साबित हुआ जबकि दूसरे मुक़ाबले मे रद्जाबोव की जीत नें उनके पक्ष मे सभी समीकरण कर दिये । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे डेनियल डुबोव को मकसीम लागरेव के हाथो 2.5-1.5 से पराजय का सामना करना पड़ा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का भी सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
रद्जाबोव बने एयरथिंग्स मास्टर्स के विजेता !
तैमूर रद्जाबोव नें ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने सितंबर मे होने वाले ग्रांड फ़ाइनल मे भी अपना स्थान पक्का कर लिया है आज हुए मुक़ाबले मे पहला मैच सबसे बेहतरीन साबित हो सकता था जहां आरोनियन जीत के करीब जाकर चूक गए दूसरे मैच मे रद्जाबोव की जीत असल बढ़त साबित हुई
तीसरे मैच के ड्रॉ होते ही रद्जाबोव विजेता बन गए और उनके चेहरे से इस जीत का महत्व साफ पता चल रहा था
आरोनियन भले फाइनल मे हार गए पर उन्होने नाकामुरा और एमवीएल को बेहतरीन अंदाज मे मात दी थी और वह उपविजेता के सही दावेदार थे
तीसरे स्थान पर एमवीएल रहे उन्होने अंतिम दिन डुबोव को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए यह स्थान हासिल किया
अभी तक की चैम्पियन चैस टूर की स्थिति
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर फिर किया गया सीधा प्रसारण
देखे सभी मुक़ाबले