एयरथिंग्स मास्टर्स QF - मेगनस कार्लसन हुए बाहर
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एयर थिंग्स मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है और इसका कारण बने डेनियल डुबोव जिन्होने उन्हे क्वाटर फाइनल के दूसरे दिन 2.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है ! दोनों के बीच पहले दिन के मुक़ाबले मे स्कोर 2-2 से बराबर रहा था और आज कार्लसन को पहले ही राउंड मे बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद जब तीसरे मैच मे वह जीत के बेहद नजदीक थे उनसे हुई एक भारी भूल नें खेल उनसे छीन लिया और उन्हे एक कभी ना भूलने वाली मात का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख और कौन कौन पहुंचा सेमी फाइनल मे और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया पर हुआ मैच का सीधा प्रसारण ।
डुबोव से हारकर विश्व चैम्पियन कार्लसन हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए इन दिनो ऑनलाइन शतरंज मे उनके परिणाम उनकी क्षमता और खेल की समझ के अनुकूल नहीं आ रहे है और चैम्पियन चैस टूर में लगातार दूसरी बार वह खिताब नहीं जीत सके है । पहले स्किलिंग ओपन में उन्हे वेसली सो नें पराजित किया तो अब उन्हे सेमी फाइनल के पहले ही डेनियल डुबोव से हार का सामना करना पड़ा है ।
डेनियल डुबोव नें वो कर दिखाया है जो अब तक कोई ना कर सका है कार्लसन को 2.5-0.5 से पराजित कर देना और साथ ही पिछले पाँच मुकाबलों में कार्लसन के खिलाफ 3 जीत और 2 ड्रॉ खेलकर उन्होने विश्व विजेता को जीत के लिए तरसा दिया है
अपनी हार के बाद मेगनस कार्लसन नें पहले तो अपनी हार पर गहरी निराशा जाहिर की और उसके बाद उन्होने डेनियल को बधाई ही प्रेषित की जो सही मानो मे उन्हे असली विजेता साबित करती है । कोविड के बाद बुरे दौर में फसे शतरंज को उनके द्वारा आयोजित इस शतरंज टूर नें उभारा है इसे हमेशा याद किया जाएगा !
अरोनियन नें नाकामुरा को एकतरफा किया बाहर
अगर बात करे ऑनलाइन के दूसरे दिग्गज अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को लगातार दो दिन एकतरफा अंदाज मे मात दे , पहले दिन अरोनियन नें 2.5-0.5 से जीत हासिल करके बढ़त बनाई थी
तो दूसरे दिन उन्होने नाकामुरा को 2-0 से मात देते हुए शान से सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है
मकसीम लागरेव और तैमूर रद्जाबोव नें शानदार खेल दिखाते हुए क्रमशः वेसली सो और इयान नेपोंनियची को टाईब्रेक में मात देते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है
मकसीम लागरेव नें पहला दिन 3-1 से जीतने के बाद दूसरा दिन 2.5-1.5 से खो दिया और फिर हुए उनके और वेसली सो के बीच दो ब्लिट्ज़ टाईब्रेक जो की 1-1 से बराबर रहे और उसके बाद फिर हुए अरमागोदेन मुक़ाबले में काले मोहरो से ड्रॉ खेलकर उन्होने सेमी फाइनल मे जगह बनाई जिसमें अब वह लेवोन अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे
वही तैमूर रद्जाबोव और इयान नेपोंनियची के बीच दोनों के स्कोर 2-2 रहा और फिर हुए ब्लिट्ज़ टाईब्रेक में भी स्कोर 1-1 रहा ऐसे अरमागोदेन मुक़ाबले में रद्जाबोव नें शानदार खेल दिखाते हुए काले मोहरो से ड्रॉ निकालते हुए सेमी फाइनल में डुबोव से भिड़ना तय कर लिया है
तो अब कल से शुरू होगी सेमी फाइनल की जंग
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर एक बार फिर मैच का पूरा विश्लेषण लाइव किया गया और आज के खास अतिथि थे ग्रांड मास्टर शार्दूल गागरे
देखे सारे मुक़ाबले