एयरथिंग्स मास्टर्स : हरिकृष्णा टाईब्रेक में हुए बाहर
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप " से टाईब्रेक के चलते बाहर हो गए है । हरिकृष्णा नें तीसरे दिन खेले गए अपने तीनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वह 11 राउंड मे बिना कोई जीत के पर 10 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाकर टाईब्रेक मे नौवे स्थान पर रहे । हालांकि 5 अंक पर मकसीम लागरेव ,डेनियल डुबोव जहां चयनित हो गए तो वही हरिकृष्णा के साथ ग्रीसचुक बाहर हो गए । खैर अब कल से प्ले ऑफ के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे जहां पर मेगनस कार्लसन डेनियल डुबोव से ,रद्जाबोव नेपोंनियची से ,नाकामुरा लेवोन अरोनियन से और मकसीम लागरेव वेसली सो क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार तीसरे दिन भी मैच के हर पहलू का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख
वैसे अगर आप देखे तो हरिकृष्णा नें पूरे टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाया और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से भी आसानी से मुक़ाबला ड्रॉ खेला बस कमी रही तो एक अदद जीत की जो अगर ग्रीसचुक या नेपो किसी के खिलाफ भी आ जाती तो परिणाम उनके शीर्ष 8 मे चयन के तौर पर सामने आता
सबसे पहले राउंड मे उनके सामने थे दिग्गज आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और इस मैच मे क्यूजीए ओपेनिंग मे काले मोहरो से विरोधी रंग के ऊंट मे एक प्यादा कम होते भी हरिकृष्णा नें मुक़ाबला ड्रॉ करा लिया और अपनी उम्मीद कायम रखी
दूसरे मैच मे हरिकृष्णा के सामने थे वेसली सो जिन्होने काले मोहरो से क्यूजीडी मे कोई भी मौका ना देते हुए 44 चालों मे मैच ड्रॉ करा लिया
इसके बाद अंतिम राउंड मे हरिकृष्णा को काले मोहरो से रद्जाबोव का सामना करना था और जीत उन्हे प्ले ऑफ मे पहुंचा भी देती पर काफी प्रयास के बाद भी सेमी स्लाव ओपनिंग मे खेला गया यह मैच 44 चाल मे अनिर्णीत रहा ।
तो इस तरह हरिकृष्णा ,ग्रीसचुक , अनीश गिरि और डेविड अंटोन की प्रतियोगिता से विदाई हो गयी
क्वाटर फाइनल का नजारा कुछ यूं होगा और अब दो दिन के इस क्वाटर फाइनल मे जोरदार मुक़ाबले देखने को मिलेंगे
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर ...
सीधा प्रसारण किया गया