एयरथिंग्स मास्टर्स D1: हरिकृष्णा के सभी मैच ड्रॉ
भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरीकृष्णा नें चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज मे पहले दिन अपने चारों मुक़ाबले ड्रॉ खेले और एक तरह से अच्छी शुरुआत की । दिन का पहला मुक़ाबला उनका हुआ विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लागरेव के साथ जहां पर उन्होने अपनी नयी चालों से खेल को बेहद रोचक भी बना दिया था उसके बाद रूस के डेनियल डुबोव और स्पेन के डेविड अंटोन के साथ मुक़ाबला ड्रॉ रहा और फिर हुआ वह मुक़ाबला जिस पर सबकी नजरे थी ,हरीकृष्णा के सामने थे खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरि नें खेल को आसानी से ड्रॉ की और मोड दिया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस टूर्नामेंट का भी सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
एयरथिंग्स मास्टर्स पहला दिन - पेंटाला हरिकृष्णा नें खेले सारे मुक़ाबले ड्रॉ
एयरथिंग्स मास्टर्स टूर्नामेंट मे इस बार भारत से सिर्फ पेंटाला हरिकृष्णा ही भाग ले रहे है । 12 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे उन्होने पहले दिन चार मैच खेले और चारों ड्रॉ रहे
सबसे पहले एमवीएल के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से उन्होने सिसिलियन के मॉस्को वेरिएशन मे शानदार खेल दिखाया और नई चालों को लेकर आए पर लागरेव बचाव करने मे कामयाब रहे और मैच ड्रॉ रहा
दूसरे मैच मे उनके सामने थे डेनियल डुबोव एक बार फिर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरि नें सिसिलियन के पेलिकन वेरिएशन मे कुछ अलग रास्ता अपनाया और एक और मुक़ाबला ड्रॉ रहा
तीसरे राउंड मे हरिकृष्णा के सामने थे डेविड अंटोन और इस बार काले मोहरो से खेल रहे हरिकृष्णा नें स्लाव ओपेनिंग मे बेहद सक्रिय खेल से एक और आसान ड्रॉ निकाला
खैर चौंथे राउंड मे पेंटाला के सामने थे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और इस बार तीसरे सफ़ेद मोहरो के साथ उन्हे सिसिलियन का सामना करना पड़ा और इस बार मैच सिसिलियन पेलिकान मे खेला गया जहां पर मात्र 24 चालों मे ही दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर आज के दिन के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया गया
ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू ,इंटरनेशनल मास्टर नूबैरशाह और फीडे मास्टर हर्षल शाही नें बारी बारी फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन के साथ मैच का विश्लेषण किया
अब दूसरे दिन हरिकृष्णा के सामने होंगे नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और इयान नेपोंनियची और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा
पहले दिन के बाद की स्थिति से आप अंदाजा लगा सकते है की टूर्नामेंट पूरी तरह से अभी खुला है
आज खेले गए सभी मुक़ाबले