विश्व ऑनलाइन यूथ - गुकेश और रक्षिता फाइनल में
फीडे विश्व ऑनलाइन कैडेट और यूथ शतरंज में आज भारत के तीन खिलाड़ियों नें सेमी फाइनल के मुक़ाबले खेले जिसमें भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश और महिला इंटरनेशनल मास्टर रक्षिता रवि नें क्रमशः बेलारूस के लाजविक डेनिस और रूस की महिला ग्रांड मास्टर गरिफुलिना लेया को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया और साथ ही भारत के दो पदक इस प्रतियोगिता में तय कर दिये है अब उसका रंग स्वर्ण का होगा या चाँदी को वो कल पता चलेगा । अंडर 10 वर्ग में जरूर भारत के मृणमोय हारे पर अभी उनके पास तीसरे स्थान पर आकर कांस्य जीतने का मौका है । निहाल कल दिन मे अपना सेमी फाइनल का मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख
विश्व यूथ शतरंज में आज तीन खिलाड़ियों नें सेमी फाइनल के मुक़ाबले खेले जिसमें गुकेश ,रक्षिता फाइनल में पहुँच गयी है जबकि मृणमोय बाहर हो गए और निहाल कल मुक़ाबला खेलेंगे
गुकेश vs डेनिस
दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के और भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने वाले गुकेश नें बेलारूस के लाजविक डेनिस के खिलाफ शानदार जीत से शुरुआत की पर दूसरे मैच में उन्हे हार का सामना करना पड़ा पर गुकेश ने इसके बाद अरमागोदेन में काले मोहरो से खेलते हुए बेहतरीन ड्रॉ निकाला ओर फाइनल का रास्ता बना लिया
गुकेश के सामने फाइनल में होंगे पर रूस के बेहद प्रतिभाशाली युवा मुरजिन वोलोदर
रक्षिता Vs गरिफुलिना
रक्षिता रवि नें रूस की महिला ग्रांड मास्टर गरिफुलिना को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया
मृणमोय VS फिनेक
वही भारत के अन्य उभरते खिलाड़ी मृणमोय नें अपनी क्लासिकल रेटिंग 1547 के मुक़ाबले बेहद शानदार खेल दिखाते 2361 रेटिंग के फेनिक वकलव को टाईब्रेक तक खेलने पर मजबूर कर दिया और इस टाईब्रेक में भी ड्रॉ स्थिति में समय की वजह से वह मुक़ाबला हारे
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर इस सेमी फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया
निहाल कल दिन में 2.30 बजे सेमी फाइनल का मुक़ाबला खेलेंगे