स्पीड चैस - कार्लसन नें परहम को दी करारी मात
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर अन्य खिलाड़ियों से अपना खेल का अंतर दिखाते हुए स्पीड चेस के प्री क्वाटर फाइनल मे ईरान के परहम मघसूदलू को 24-5 के बड़े अंतर से मात देते हुए टूर्नामेंट के अगले नॉक आउट पड़ाव मतलब क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला फ्रांस के विश्व नंबर 4 खिलाड़ी मकसीम लागरेव से होगा । परहम मघसूदलू के साथ खेलते हुए कार्लसन नें खेल के तीनों फटाफट फॉर्मेट 5 +1 मिनट , 3+1 मिनट और 1+1 मिनट मे अपना पूरा नियंत्रण रखा खेल मे कुछ स्थिति यूं रही की कार्लसन नें कुल 22 मैच जीते 4 ड्रॉ खेले और मात्र 3 मैच ही गवाए । कार्लसन के इस शानदार मुक़ाबले का हिन्दी चेसबेस इंडिया पर सीधा प्रसारण किया गया और इस दौरान हिन्दी चेसबेस इंडिया नें 50,000 सब्सक्राइबर का आंकड़ा भी पार कर लिया । पढे यह लेख
स्पीड चैस के क्वाटर फाइनल मे पहुंचे विश्व चैम्पियन कार्लसन
विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पीड चेस के क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । उन्होने प्ले ऑफ के दूसरे दिन हुए प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में ईरान के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को बेहद एकतरफा मुक़ाबले मे मात देते हुए 24- 5 के भारी अंतर से पराजित किया । अब क्वाटर फाइनल में मेगनस कार्लसन के सामने होंगे भारत के निहाल सरीन को मात देने वाले फ्रांस के मकसीम लागरेव ।
नियम के अनुसार सबसे पहले कार्लसन और परहम के बीच 90 मिनट के दौरान 5 +1 मिनट के कुल 9 मुक़ाबले हुए जिसमें मेगनस नें 6.5-2.5 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली इस दौरान 5 मुक़ाबले उन्होने जीते ,3 ड्रॉ रहे जबकि 1 मैच परहम नें जीता ।
इसके बाद दूसरे चरण में 60 मिनट तक 3-1 मिनट के मुक़ाबले खेले गए और इस बार मेगनस कार्सलन बेहद ही आक्रामक हो गए और उन्होने कुल खेले गए 8 मुकाबलो में 7 जीत लिए और एक ड्रॉ रहा मतलब स्कोर के कार्लसन 14 - 3 हो गया ।
अंतिम चरण में 30 मिनट तक 1+1 मिनट के 12 मुकाबलों हुए जिसमें कार्लसन नें 10 और परहम नें 2 मुक़ाबले जीते और कुल स्कोर रहा 24-5 । वैसे अब तक स्पीड चेस में हुए किसी भी बड़े मुक़ाबले में यह सबसे बड़ा जीत का अंतर रहा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया नें छुआ 51000 सब्सक्राइबर सदस्यों का आंकड़ा !