chessbase india logo

हरिका नें जीता पहला महिला स्पीड चैस क्वालिफायर

by Niklesh Jain - 30/05/2021

भारत की नंबर दो और विश्व नंबर 10 महिला शतरंज खिलाड़ी द्रोणावल्ली हरिका नें फीडे महिला स्पीड शतरंज के पहले क्वालिफायर का खिताब जीतकर अब स्पीड चैस के मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह तय कर ली है । उनसे पहले भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को पहले ही टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश दिया गया है । 105 खिलाड़ियों नें सबसे पहले 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में स्विस सिस्टम पर 5 मिनट +1 सेकंड के मुक़ाबले खेले और फिर उसके बाद 8 शीर्ष खिलाड़ियों को प्ले ऑफ में जगह मिली , हरिका 9 राउंड के बाद 6 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर रही थी पर प्ले ऑफ में पहले भारत की वन्तिका अग्रवाल ,फिर कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा और फाइनल मुक़ाबले मे वियतनाम की ले ताओ गुएन फाम को मात देते हुए क्वालिफायर अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख 

फीडे महिला स्पीड शतरंज – भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें जीता पहला क्वालिफायर

भारत की नंबर दो शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें  फीडे महिला स्पीड शतरंज का क्वालिफायर 1 जीतकर स्पीड चैस के मुख्य फाइनल मे जगह बना ली है ,

उन्होने फाइनल मुक़ाबले मे वियतनाम की ले ताओ गुएन फाम को 2-0 के अंतर से पराजित किया ।

इसके पहले हरिका नें सेमी फाइनल मे कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा को 1.5-0.5 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी 

तो क्वाटर फाइनल मे भारत की वन्तिका अग्रवाल को भी इसी अंतर से पराजित किया 

 

प्रतियोगिता के दूसरे चरण मे उनका सामना चेसबेस इंडिया स्पेनिश की संपादक , लेखक की जीवन साथी कोलम्बिया की एंजेला फ़्रांकों से भी हुआ जो मुक़ाबला ड्रॉ रहा 

प्रतियोगिता में हरिका के सभी मुक़ाबले 

इससे पहले वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी को पहली ही उनके रेटिंग के आधार पर स्पीड चैस के मुख्य फाइनल मे स्थान मिला हुआ है । उनके अलावा रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,बुल्गारिया की एंटोनिया स्टेफ़्नोवा ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,यूएसए की इरिना कृश ,रूस के लागनों काटेरयना को भी प्रतियोगिता मे सीधा प्रवेश दिया गया है । प्रतियोगिता का कुल पुरुष्कार 64.000 यूएस डॉलर का रखा गया है । 




Contact Us