निहाल की शानदार जीत ,स्पीडचैस सेमी फाइनल पहुंचे
भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें अब चेस डॉट कॉम स्पीड चेस के क्वाटर फाइनल मे एक और कारनामा करते हुए विश्व के नंबर 11 के खिलाड़ी हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को एकतरफा अंदाज मे पराजित कर दिया है और इसके साथ ही अब यह तय हो गया है की सेमी फाइनल मे उनका मुक़ाबला फबियानो करूआना या वेसली सो मे से किसी एक खिलाड़ी से होगा । निहाल नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे रिचर्ड को 5+1 , 3+1 और 1+1 तीनों फॉर्मेट मे पराजित कर कुल 18-9 के बड़े अंतर से मात दी और किसी भी फॉर्मेट मे रिचर्ड को वापसी का या बराबरी हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया । पढे यह लेख और देखे सारे मुक़ाबले ।
हंगरी के रिचर्ड को हरा भारत के निहाल स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे
भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नित नए कारनामे करते हुए विश्व शतरंज मे अपनी पकड़ बनाते जा रहे है और इसी क्रम मे उन्होने चेसकॉम द्वारा हर वरह होने वाली स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और ऐसा करने वाले वह पहले जूनियर भारतीय खिलाड़ी बन गए है ।
निहाल नें कल रात खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व नंबर 11 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को लगभग एकतरफा मुक़ाबले मे मात देते हुए सभी को हैरान कर दिया । कुछ दिनो पहले उन्होने रुस के विश्व नंबर 10 अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी
स्पीड चैस के फॉर्मेट के अनुसार सबसे पहले सेट मे निहाल और रिचर्ड के बीच 8 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसमें दोनों खिलाड़ियों को 5 मिनट + 1 सेकंड का समय दिया गया जिसमें निहाल नें 4.5-3.5 से सेट जीत लिया । दूसरे सेट मे दोनों खिलाड़ियों को 3 मिनट + 1 सेकंड का समय दिया गया और कुल 9 मुक़ाबले और इस बार निहाल और बेहतर स्कोर 6-3 से सेट जीतने मे कामयाब रहे ।
तीसरे सेट में 1+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के 10 मुक़ाबले हुए और निहाल ने बिलकुल एकतरफा अंदाज में 7.5-2.5 के स्कोर से तीसरे सेट में जीत हासिल की और कुल मिलाकर 18 – 9 के बड़े अंतर से क्वाटर फाइनल अपने नाम कर लिया ।