फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री : हम्पी - हरिका अंतिम 8 में
विश्व शतरंज संघ द्वारा आयोजित फीडे महिला स्पीड शतरंज के तीसरे चरण की चौंथी और अंतिम ग्रां प्री मे भारतीय शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली अपने पहले प्ले ऑफ के मुक़ाबले बेहद रोमांचक अंदाज मे जीतकर अंतिम 8 मतलब क्वाटर फ़ाइनल मे पहुँच गयी है । कोनेरु हम्पी नें रूस की गिरया ओलगा को 7-6 से तो हरिका द्रोणावल्ली नें अमेरिका की ताटेव को 6-5 से मात देते हुए अगले दौर मे जगह बनाई और अब देखना होगा की क्या इस बार दोनों खिलाड़ी अंतिम चार मे जगह बना पाएँगी क्यूंकी अब तक पहले दोनों के पहले ग्रां प्री मे पहले दौर मे तो दूसरे ग्रां प्री मे दूसरे दौर मे दोनों खिलाड़ी बाहर हो चुकी है । हम्पी के सामने इस बार रूस की गुनिना तो हरिका रूस की कोस्टेनियुक से टकराएँगी ! पढे यह लेख
चतुर्थ फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री शतरंज – हम्पी और हरिका क्वाटर फाइनल मे पहुंची
फीडे महिला स्पीड शतरंज के अंतिम ग्रां प्री के पहले दिन के मुक़ाबले के बाद अपने प्ले ऑफ मुक़ाबले जीतकर भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें क्वाटर फाइनल मतलब अंतिम 8 मे जगह बना ली है । इसके साथ ही चीन की हाउ ईफ़ान ,रूस की गुनिना वालेंटीना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,ईरान की सारा सदात ,कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया और उक्रेन की अन्ना मुजयचूक नें भी अंतिम आठ मे जगह बना ली है ।
कोनेरु हम्पी नें अपने प्ले ऑफ मुक़ाबले मे रूस की गिरिया ओलगा को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले मे मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई । दोनों के बीच कुल 13 मुक़ाबले खेले गए । 12 मुकाबलों के बाद स्कोर 6-6 था पर अंतिम बुलेट मुक़ाबले में हम्पी नें जीत दर्ज करते हुए 7-6 से जीत दर्ज की ।
हरिका द्रोणावल्ली के सामने थी अमेरिका की कम अनुभवी युवा ताटेव अबरहमयन पर मुक़ाबला इतना आसान नहीं रहा और एक समय तो ताटेव राउंड जीतने की स्थिति में पहुँच गयी थी पर हरिका नें आखिरकार 6-5 से प्ले ऑफ जीतकर अंतिम 8 में जगह बना ली ।
अब अगले राउंड में कोनेरु हम्पी के सामने होंगी ग्रां प्री की सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटीना तो हरिका के सामने होंगी रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक । चीन की हाउ ईफ़ान कजाकिस्तान की अब्दुमालिक से तो उक्रेन की अन्ना के सामने ईरान की सारा सदात होंगी ।