हम्पी नें हाउ ईफ़ान को दी मात ! फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री के फाइनल में बनाई जगह
भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए फीडे महिला स्पीड शतरंज की आखिरी ग्रां प्री के फाइनल में जगह बना ली है बड़ी बात यह है की उन्होने सेमी फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 ग्रांड मास्टर हाउ ईफ़ान को 6-5 के स्कोर से मात देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है । जैसा की पिछले लेख में ही हमने लिखा था की वैसे तो हम्पी ऑनलाइन शतरंज के लिए सहज नहीं है फिर भी अब वह धीरे धीरे बेहतर होती जा रही है और यह लगातार तीसरा मुक़ाबला रहा जहां हम्पी नें मात्र एक अंक के अंतर से मुक़ाबला अपने नाम किया । आपको याद दिला दे की दो बार विश्व चैंपियनशिप के खिताब में हाउ ईफ़ान की वजह से उन्हे उपविजेता से संतोष करना पड़ा था । खैर हम्पी की इस जीत से उम्मीद बंधी है की वह अब खिताब भी भारत के लिए जीत सकती है !।
कोनरु हम्पी नें बनाई फीडे महिला स्पीड चतुर्थ ग्रां प्री के फाइनल में जगह
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान के बीच हुए बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला कोनेरु हम्पी के पक्ष में खत्म हुआ । बड़ी बात यह रही है दोनों के बीच हुए सभी 11 मैच के परिणाम निकले मतलब एक भी मैच ड्रॉ नहीं हुआ और अगर इस पूरी ऑनलाइन ग्रां प्री के इतिहास को देखे तो अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ था । कोनेरु हम्पी नें अपने धैर्य का परिचय देते हुए हाउ ईफ़ान को मात दी । अंतिम स्कोर 6-5 से कोनेरु हम्पी के हक में रहा और अब देखना होगा की क्या हम्पी फाइनल में भी जीत दर्ज कर खिताब हासिल कर पाएँगी ।
सबसे पहले दोनों के बीच 5+1 मिनट टाइम में तीन मुक़ाबले खेले गए जिसमें हम्पी नें पहला मैच तो जीता पर उसके बाद दो मैच जीतकर ईफ़ान नें 2-1 से बढ़त बना ली
2-1 से पीछे चल रही कोनेरु नें 3+1 मिनट के चार मुकाबलों में जोरदार वापसी की और 3 मुक़ाबले जीते जबकि एक हार के साथ स्कोर 4-3 कर दिया !
इसके बाद बारी हाउ ईफ़ान की थी और उन्होने 1+1 मिनट बुलेट के पहले दो मुक़ाबले जीतकर स्कोर फिर से अपने पक्ष में 5-4 कर लिया और लगा की हम्पी फाइनल नहीं पहुँच पाएँगी
पर हम्पी इस बार अलग मूड में थी और एक बार फिर तनाव के क्षणो में खुद पर नियंत्रण रखते हुए शानदार खेल दिखाया और उन्होने लगातार दोनों अंतिम बुलेट जीतकर 6-5 से फाइनल में जगह बना ली
अंतिम समाचार लिखे जाने तक कोनेरु हम्पी के फाइनल में अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से भिड़ने के आसार है