chessbase india logo

एना को हरा हरिका फीडे स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे

by Niklesh Jain - 26/06/2021

फीडे महिला स्पीड चैस शतरंज मे बची एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे प्ले ऑफ मुक़ाबले मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । विश्व की नौवे नंबर की खिलाड़ी हरिका नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व के सातवे नंबर की खिलाड़ी एना  मुजयचूक को लगभग पूरे समय दबदबा बनाए रखते हुए  13.5-8.5 से पराजित किया । तीन अलग अलग टाइम फॉर्मेट मे हुए इस मुक़ाबले मे हरिका हर फॉर्मेट मे अन्ना से बीस साबित हुई । अब सेमी फाइनल मे हरिका को विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना से टक्कर लेनी होगी । पढे यह लेख 

उक्रेन की अन्ना को हराकर भारत की हारिका महिला स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे 

भारत की नंबर 2 शतरंज ग्रांडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें फीडे महिला स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । हरिका नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व नंबर 7 खिलाड़ी उक्रेन की एना  मुजयचूक को 13.5-8.5 से पराजित करते हुए अंतिम चार मे जगह बना ली । दोनों के बीच तीन फॉर्मेट मे खेले गए मुकाबलों मे हरिका हर फॉर्मेट मे अन्ना से बेहतर नजर आई । 

सबसे पहले 75 मिनट तक दोनों के बीच 5+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के 8 मुक़ाबले हुए और इसमें हरिका नें 5-3 से बढ़त हासिल कर ली ।

 इसके बाद 45 मिनट तक 3+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के 6 मुक़ाबले हुए और इसमें एक बार फिर हरिका नें 3.5-2.5 से जीत दर्ज की और कुल स्कोर 8.5-5.5 से हरिका के पक्ष मे हो गया । 

अब अंतिम 25 मिनट मे 1+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के 8 बुलेट मुक़ाबले ही एना के पास वापसी का रास्ता थे पर इसमें भी हरिका का पडला भारी रहा और हरिका नें इसे 5-3 से अपने पक्ष मे किया और कुल स्कोर 13.5-8.5 के बड़े अंतर से क्वाटर फाइनल जीत लिया । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस पूरे मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया 

1-2 जुलाई को हरिका रूस की लागनों काटेरयना से सेमी फाइनल मे टकराएँगी । 

चीन की विश्व नंबर एक हू ईफ़ान भी सेमी फाइनल मे जगह बनाने में कामयाब रही है  

देखे हरिका और अन्ना के बीच के सभी मुक़ाबले

 

 



Contact Us