chessbase india logo

गुकेश बने जूनियर स्पीड शतरंज 2023 के विजेता

by Niklesh Jain - 21/06/2023

हर वर्ष दुनिया के सबसे बेहतरीन जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन होने वाली चेस डॉट कॉम स्पीड चैस चैंपियनशिप का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुक़ाबले मे गुकेश नें हमवतन रौनक साधवानी को 17.5 – 10.5 के अंतर से पराजित किया । बड़ी बात यह रही की जहां एक और रौनक शतरंज के फटाफट फॉर्मेट के नहद मजबूत खिलाड़ी माने जाते है तो गुकेश अभी भी इस फॉर्मेट में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है । ऐसे में गुकेश की यह जीत उनके बढ़ते आत्मविश्वास और इस फॉर्मेट में भी लगातार बेहतर होने की परिचायक है । पढे यह लेख 

 

भारत के गुकेश बने जूनियर स्पीड शतरंज चैंपियन 

दोनों के बीच तीन सेट मे कुल 18 मुक़ाबले हुए , सबसे पहले 5+1 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए जिसमें गुकेश और रौनक दोनों 4.5 अंक बनाकर बराबरी पर रहे पर इसके बाद हुए 3+1 मिनट के 9 मुकाबलों मे गुकेश नें 6.5-2.5 की बड़ी जीत दर्ज करते हुए 11-7 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली ,

फिर अंतिम तीसरे सेट मे 1+1 मिनट के बुलेट शतरंज के 10 मुकाबलों मे रौनक की वापसी की उम्मीद को गुकेश नें 6.5-3.5 से मात देते हुए 17.5 - 10.5 से खिताब अपने नाम कर लिया । गुकेश नें इस शानदार जीत के बाद इनाम के तौर पर 21582 डॉलर अपने नाम किए । सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत के रौनक साधवानी नें बेलारूस के डेनिस लजाविक को 15.5-10.5 से हराकर तो गुकेश ने हमवतन प्रणव वी को 16.5-10.5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी । 


देखे सारे मुक़ाबले

 


Contact Us