हिकारु नाकामुरा बने बर्लिन फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता
822 दिन तक क्लासिकल शतरंज से दूर रहने के बाद यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें बर्लिन मे सम्पन्न हुई फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने हमवतन लेवोन अरोनियन को रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से मात देकर पहला स्थान हासिल कर लिया और अगले फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए स्थान के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है । नाकामुरा नें ख़िताबी जीत के बाद कहा "2 साल पहले और अब में बड़ा अंतर यह है की अब मैं खराब स्थिति मिलने पर घबराता नहीं हूँ बल्कि बेहतर चालें खोजने की कोशिश करता हूँ " । नाकामुरा नें इस जीत से 13 ग्रां प्री अंक तो उपविजेता रहे अरोनियन नें 10 ग्रां प्री अंक हासिल किए । पढे यह लेख
हिकारु नाकामुरा बने फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 के पहले विजेता
बर्लिन,जर्मनी . फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री के फाइनल मे हमवतन लेवोन अरोनियन को टाईब्रेक मुक़ाबले मे 2-0 से मात देकर यूएसए के हिकारु नाकामुरा विजेता बन गए है । इसके साथ ही फीडे कैंडीडेट के बचे हुए दो स्थानो मे उन्होने अपना मजबूत दावा पेश कर दिया है ।
नाकामुरा और अरोनियन के बीच फाइनल में खेले गए दोनों क्लासिकल मुक़ाबले बराबरी पर समाप्त हुए थे और इसके बाद दोनों के बीच दो रैपिड टाईब्रेक के मुक़ाबले खेले गए । सबसे पहले मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए नाकामुरा नें राय लोपेज ओपनिंग में 61 चालों तक चले हाथी के एंडगेम में अरोनियन को हराया और 1-0 से आगे हो गए ।
फिर दूसरे मुक़ाबले में उन्होने काले मोहरो से हंगरियन डिफेंस में करो या मरो की स्थिति में फसे अरोनियन को 51 चालों में पराजित करते हुए 2-0 के स्कोर से अपना पहला फीडे ग्रां प्री खिताब हासिल कर लिया ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
इस जीत के बाद नाकामुरा को 24000 यूरो और कुल 13 ग्रां प्री अंक मिले ,इस जीत से नाकामुरा एक बार फिर क्लासिकल फीडे रेटिंग मे 2750 के पार पहुँच गए है
जबकि अरोनियन को 18000 यूरो और कुल 10 ग्रां प्री अंक हासिल हुए ।
सेमी फाइनल और फाइनल के सभी मुक़ाबले