बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड के कदम फाइनल की ओर
हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट लगातार अपने प्रदर्शन से विश्व शतरंज मे अपने आपको शीर्ष वर्ग मे शामिल करते जा रहे है और पिछले एक साल में उन्होने लगातार विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़े मौकों पर जीत हासिल की है ,इसी क्रम में बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री के सेमी फाइनल में उन्होने फ्रांस के मैक्सिम लागरेव को मात देते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है । यह पहला मौका था जब रिचर्ड नें एमवीएल पर क्लासिकल मुकाबलों में जीत हासिल की । फाइनल लाइव रेटिंग में रिचर्ड विश्व नंबर 9 पर पहुँच गए है । दूसरे सेमी फाइनल मुक़ाबले में अनीश गिरि और दिमित्री आन्द्रेकिन के बीच बाजी ड्रॉ रही । आज दूसरा सेमी फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । पढे यह लेख
बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज – रिचर्ड बढ़े फाइनल की ओर
फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण के मुक़ाबले इस समय बेलग्रेड में खेले जा रहे है और ऐसे मे जब प्ले ऑफ के मुक़ाबले शुरू हो चुके है सबकी नजरे इस बात पर है की फाइनल में कौन जगह बनाता है । सेमीफाइनल के पहले दिन हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें फ्रांस के मैक्सीम लागरेव पर जीत हासिल कर अपने कदम फाइनल की ओर बढ़ा दिये जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरि और सीएफ़आर के दिमित्री आन्द्रेकिन के बीच बाजी ड्रॉ रही ।
रिचर्ड रापोर्ट ने मैक्सिम लाग्रेव पर अपने खेल जीवन की पहली जीत हासिल की इससे पहले दोनों नें आठ क्लासिकल मुक़ाबले खेले थे, जिनमें से पांच ड्रॉ रहे थे और तीन फ्रेंचमैन ने जीते थे। रिचर्ड नें वजीर के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और लाग्रेव ने अपनी पसंदीदा ओपनिंग गुर्न्फ़ील्ड के साथ जवाब दिया। पर पूरे खेल मे रिचर्ड का नियंत्रण कमाल का था और खेल की 37 की चाल पर मैक्सिम को हार स्वीकार करनी पड़ी और अब अगर अगला मुक़ाबला ड्रॉ रहा तो रिचर्ड फाइनल पहुँच जाएँगे । इस जीत से रिचर्ड विश्व रैंकिंग मे नौवे स्थान पर पहुँच गए है ।
वहीं दूसरे बोर्ड पर, अनीश गिरी और दिमित्री आन्द्रेकिन के बीच का खेल ड्रॉ में समाप्त हुआ, हालांकि दोनों के पास कुछ मौको पर जीतने का मौका था।
Richard Rapport on his strategy for tomorrow's game in which he only needs a draw: "Honestly, I wasn't expecting to win this game. I did not really think that it would happen, so I won't change anything and just play as I anticipated." #FIDEGrandPrix pic.twitter.com/f9KnTyb3A0
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 9, 2022