फीडे ग्रां प्री 2022 : अरोनियन से विदित तो शिरोव से टकराएँगे हरिकृष्णा
फीडे ग्रांड प्रिक्स 2022 की शुरुआत आज रात जर्मनी के बर्लिन मे हो जाएगी और इसके साथ ही इस बात की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी की फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए दो स्थानो के लिए । वैसे तो अरोनियन , ग्रीसचुक , नाकामुरा और वेसली सो जैसे खिलाड़ी अनुभव और रेटिंग के आधार पर मजबूत दावेदार है पर भारत के लोगो की उम्मीद विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा पर टिकी हुई है अब देखना होगा की क्या ये दोनों खिलाड़ी अपने वर्ग मे शीर्ष स्थान हासिल कर पाएंगे । चार पूल मे हर खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर छह राउंड खेलेगा ,विदित और हरिकृष्णा क्रमशः अरोनियन और अलेक्सी शिरोव के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे । पढे यह लेख
तीन ग्रां प्री की सीरीज का पहला मुक़ाबला अब शुरू होने को है तीन मुक़ाबले के पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ आज बर्लिन मे हो जाएगा ।
The pairings of the pool stage of the FIDE World Chess Grand Prix are up! ➡️ Check them out at https://t.co/EgXWD6TVDM
— International Chess Federation (@FIDE_chess) February 3, 2022
⭐ Who are you rooting for?
♟️ Play kicks off tomorrow at 15:00 CET.#FIDEGrandPrix pic.twitter.com/NHPjqa9bgS
विश्व शतरंज संघ नें प्रतियोगिता के राउंड पेयरिंग की घोषणा कर दी है और अब देखना होगा की अगले एक सप्ताह के बाद कौन से खिलाड़ी टॉप 4 मे जगह बनाने मे कामयाब होते है
प्रतियोगिता मे रूस के 5 , यूएसए के 4 , भारत से 2 , जबकि हंगरी ,फ्रांस , पोलैंड ,जर्मनी और स्पेन से 1-1 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे
भारत के विदित पूल वी मे यूएसए के अरोनियन तो हरिकृष्णा रूस के अलेक्सी शिरोव से खेलते नजर आएंगे
विदित के सामने टाटा स्टील के अंतिम राउंड के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अपनी पहली फीडे ग्रां प्री में यहाँ फिर से एक नयी शुरुआत करने की चुनौती रहेगी
The first Grand Prix starts tomorrow at 3pm! (7.30pmIST). I will be facing Dubov, Levon Aronian & Vincent Keymer in my group. Lots of fighting chess & action coming soon :) @theworldchess @FIDE_chess pic.twitter.com/hOg4W6yKGM
— Vidit Gujrathi (@viditchess) February 3, 2022
वहीं पेंटाला हरिकृष्णा भी फीडे ग्रां प्री के अपने पुराने अनुभव को भुलाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया न्यूज़ पेज और यूट्यूब चैनल पर आपको इस मैच का हर विश्लेषण हर जानकारी मिलेगी !