फीडे ग्रां प्री 2022: R4 : विदित नें अरोनियन से खेला ड्रॉ
बर्लिन मे चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने पहले पड़ाव के खत्म होने के करीब आ गयी है और ऐसे मे इस बात पर सबकी नजरे है की कौन से चार खिलाड़ी प्ले ऑफ सीधे जगह बना लेंगे । भारत के दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा अभी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर तो नहीं हुए है पर अगर कोई संभावना बनेगी तो वो सिर्फ लगातार दो मैच जीतने से ही बन सकती है। राउंड 4 मे विदित का मैच अरोनियन से ड्रॉ रहने से जहां विदित को अपने मैच जीतने के अलावा अरोनियन के परिणाम पर निर्भर रहना होगा तो हरिकृष्णा का रास्ता वेसली सो को पराजित कर ही बन सकता है । पढे यह लेख और जाने क्या है प्ले ऑफ का गणित !
फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 – विदित नें अरोनियन से खेला ड्रॉ ,प्ले ऑफ की संभावना कायम
फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री मे पूल डी में खेल रहे भारत के विदित गुजराती नें चौंथे राउंड मे सबसे आगे चल रहे यूएसए के लेवोन अरोनियन के खिलाफ एक रोचक बाजी खेली पर अरोनियन अपने अनुभव से बिना किसी मुश्किल के मैच ड्रॉ करने मे सफल रहे ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें इंग्लिश ओपनिंग मे 1967 में खेले गए एक मुक़ाबले की तर्ज पर खेल की 11वीं चाल में अपने प्यादे की कुर्बानी देकर मैच में
अरोनियन को मुश्किल में डालने की कोशिश की पर अरोनियन सही बचाव करते हुए 32 चालों मे खेल ड्रॉ कराने मे सफल रहे और 3 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए है
देखे विदित का यह मुक़ाबला
पूल डी के दूसरे मुक़ाबले में रूस के डेनियल डुबोव नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को मात देते हुए अपनी पहली जीत हासिल की ।
पूल डी में यूएसए के वेसली सो नें हमवतन लिनियर दोमिंगेज को मात देते हुए 3.5 अंको के साथ एकल बढ़त कायम रखी है
जबकि भारत के पेंटाला हरिकृष्णा स्पेन के अलेक्सी शिरोव से ड्रॉ खेलकर दूसरे स्थान पर बने हुए है । यह लगातार दूसरा मौका था जब शिरोव के खिलाफ हरि एक बेहतर लग रही बाजी जीत नहीं पाये
पूल ए में रूस के आन्द्रे एसेपिंकों नें हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ,
तो फ्रांस के ऐटेने बकरोट नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली और यहाँ 2.5 अंक बनाकर नाकामुरा की बढ़त बरकरार है
वहीं पूल बी में मे रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें हमवतन ओपरिन ग्रीग्रोय को पराजित कियाजबकि पोलैंड के रडास्लाव वोइटसजेक और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के बीच बाजी ड्रॉ रही और यहाँ फिलहाल फेडोसीव और वोइटसजेक 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । छह राउंड के बाद हर पूल के शीर्ष खिलाड़ी सीधे सेमी फाइनल मे प्रवेश कर जाएँगे ।