बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : विदित की लगातार दूसरी जीत
बेलग्रेड मे फीडे ग्रां प्री का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका है फीडे कैंडीडेट के सफर को तय करने के लिए अपना प्रयास करने का । भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा जो बर्लिन मे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे अब इस बार अपने आखिरी प्रयास करते नजर आ रहे है । खैर पहले दो दिन के बाद अगर किसी नें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है विदित गुजराती जिन्होने अपने पहले दोनों राउंड जीतकर शानदार शुरुआत की है । पहले राउंड मे विदित नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव तो दूसरे राउंड मे सीएफ़आर /फीडे के ब्लादिमीर फेडोसीव को पराजित करते हुए एकल बढ़त बना ली है । हरीकृष्णा को पहले राउंड में वितुगोव से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे राउंड में उन्होने तबातबाई से ड्रॉ खेला है । पढे यह लेख
फीडे ग्रां प्री – भारत के विदित की धमाकेदार शुरुआत
फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती एक नए रंग मे नजर आ रहे है ।
विदित नें अब तक खेले गए अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर बेहतरीन शुरुआत की है । विदित नें सबसे पहले स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देते हुए अपना खाता खोला
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
तो उसके बाद दूसरे राउंड मे रूस के फेडोसीव ब्लादिमीर को पराजित कर दिया है । फेडोसीव के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें निमजो इंडियन ओपनिंग मे 55 चालों मे जीत हासिल की
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
"In the last couple tournaments, there were instances when I botched up some wins like this and I would make a draw, so I am very happy that here I am converting well," - Vidit is on 2/2 in Belgrade. #FIDEGrandPrix
— International Chess Federation (@FIDE_chess) March 2, 2022
Post-game interview with @viditchess: https://t.co/BkHe7bVbSi pic.twitter.com/dauA04rOKf
चार पूल मे हर खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर छह राउंड खेलेगा ,विदित पूल सी मे फिलहाल शीर्ष पर चल रहे है हालांकि उन्हे असली चुनौती विश्व नंबर 10 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से मिलने की उम्मीद है जिनसे उनका अगला मुक़ाबला है ।
भारत के पेंटाला हरीकृष्णा पूल बी मे है जहां उन्हे पहले राउंड मे रूस के निकिता वितुगोव से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे राउंड मे ईरान के अमीन तबातबाई से उन्होने बाजी ड्रॉ खेली है ।