क्या फीडे ग्रां प्री के प्ले ऑफ में पहुंचेंगे विदित ?
बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने राउंड रॉबिन चरण की समाप्ती की ओर बढ़ गयी है और साथ ही अब यह उम्मीद की क्या कोई भारतीय फीडे कैंडीडेट में खेल सकता है पूरी तरह से ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के प्रदर्शन पर टिकी हुई है । विदित फिलहाल चार राउंड के बाद 2.5 अंक बनाकर हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ,बचे हुए दो राउंड में उन्हे एक बार फिर रिचर्ड से टक्कर लेना है और अगर वह तीसरे राउंड में मिली हार का हिसाब बराबर करते है तभी प्ले ऑफ में पहुँच सकते है । तो अब देखना होगा की विदित कैसा खेल दिखाते है ! वहीं दूसरी ओर भारत के पेंटाला हरीकृष्णा का अब प्ले ऑफ में पहुँचना लगभग असंभव हो चुका है । पढे यह लेख
बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज – विदित नें शिरोव से खेला ड्रॉ
बेलग्रेड ( सर्बिया ) फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण के मुक़ाबले इस समय बेलग्रेड में खेले जा रहे है और अब तक हुए चार राउंड के बाद भारत के विदित गुजराती फिलहाल प्ले ऑफ की दौड़ में बने हुए है ।
पहले दो मैच में सफ़ेद मोहरो से स्पेन के अलेक्सी शिरोव और फिर फीडे/सीएफ़आर के फेडोसीव ब्लादिमीर को हराकर शानदार शुरुआत करने वाले विदित को तीसरे राउंड में विश्व नंबर 10 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा था
पर इसके बाद चौंथे दिन विदित नें काले मोहरो से स्पेन के अलेक्सी शिरोव से ड्रॉ खेलकर कुल 2.5 अंक बना लिए है और फिलहाल वह रिचर्ड के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।
डबल राउंड रॉबिन पद्धति में हो रहे इस पहले चरण में विदित को अभी काले मोहरो से फेडोसीव तो सफ़ेद मोहरो से रिचर्ड से मुक़ाबला खेलना बाकी है ।
वही भारत के पेंटाला हरीकृष्णा पूल बी में एक हार और लगातार तीन ड्रॉ खेलकर 1.5 अंको के साथ प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गए है फिलहाल पूल बी में नीदरलैंड के अनीश गिरि 3 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है ।
देखे विदित की पहली दो जीत का विडियो विश्लेषण