फीडे ग्रां प्री 2022 - टाईब्रेक से होगा खिताब का फैसला
बर्लिन मे चल रही पहली फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता का परिणाम क्लासिकल मुकाबलों से नहीं आ पाया और फाइनल का लगातार दूसरा मुक़ाबला बिना किसी परिणाम के बराबरी पर समाप्त हुआ । पहले मैच के मुक़ाबले दूसरे मैच मे हिकारु नाकामुरा ज्यादा संतुलित और सम्हालकर खेलते नजर आए और सफ़ेद मोहरो से खेल रहे लेवोन अरोनियन कोई भी खास बढ़त नहीं बना पाये अब जबकि दो मैच के बाद खिताब का निर्णय टाईब्रेक से मतलब रैपिड और जरूरत पड़ने पर ब्लिट्ज़ से निकलेगा ऐसे मे नाकामुरा बेहद मजबूत दावेदार होंगे । वैसे परिणाम किसी के भी पक्ष मे जाये खिताब यूएसए के नाम होना तय है । पढे यह लेख
फीडे ग्रां प्री शतरंज फाइनल – अब टाईब्रेक से तय होगा विजेता
फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के बीच फाइनल के दोनों मुक़ाबले होने के बाद भी विजेता का फैसला नहीं होने से अब इसका निर्णय टाईब्रेक से किया जाएगा ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे लेवोन अरोनियन इटेलिअन ओपनिंग चुनी और हिकारु नाकामुरा पहले मुक़ाबले की तुलना मे ज्यादा मुस्तैद नजर आए और वजीर के हिस्से मे लगातार बेहतर खेल के जरिये
उन्होने खेल का संतुलन बनाए रखा और 29 चालों मे दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए और इसके साथ ही दो क्लासिकल मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 रहा । अब कल रैपिड और जरूरत पड़ने पर ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के जरिये खिताब का फैसला होगा ।
“I never get angry at my opponents, unless they do something unethical; but for playing well, I only clap and say 'thank you for the lesson'” - Levon Aronian about his feelings after losing a game. #FIDEGrandPrix pic.twitter.com/RNIDhiwEwC
— International Chess Federation (@FIDE_chess) February 16, 2022