लॉकडाऊन ट्रेनिंग :21वां दिन :आपका ट्रेनिंग प्लान
किसी भी शतरंज खिलाड़ी के लिए जिसने शतरंज खेलना अभी शुरू किया हो या फिर इसका शौक रखते है यही जानना चाहते है की उन्हे अपनी रोजाना की शतरंज ट्रेनिंग किस तरह से आयोजित करनी चाहिए जिससे वह अपने खेल को बेहतर बना सके अपनी शतरंज रेटिंग बेहतर कर सके और इसी पर आज हिन्दी चेसबेस इंडिया लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का अंतिम दिन हमने समर्पित कर दिया । लगातार 21 दिन की शतरंज ट्रेनिंग का आज अंतिम दिन था और इस दौरान कोरोना वायरस के चलते देश मे बंद की स्थिति की वजह से घरो मे कैद हमारे शतरंज खिलाड़ियों और दर्शको के लिए हमने इस ट्रेनिंग का आयोजन किया था और इस दौरान आप सबके के प्यार के हम बेहद आभारी है । पढे यह लेख और देखे आज का विडियो भी
तो रोज की तरह हमारी शुरुआत आज हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है
काले की चाल - क्या सफ़ेद के राजा की कमजोर स्थिति और मोहरो के बीच तालमेल मे कमी जीत का रास्ता बनाएगी ?
सफ़ेद की चाल - यहाँ जीत के लिए खोजनी है तगड़ी चाल
सफ़ेद की चाल - क्या काले को बिना कोई मौका दिया खेल खत्म होगा ?
सफ़ेद की चाल - छुपे हुए आक्रमण का यह सबसे बेहतरीन उदाहरण है
सफ़ेद की चाल - क्या काले के पास बचने का कोई भी मौका नहीं है ?
काले की चाल - सफ़ेद के आक्रमण मे क्या कुछ कमी है ?
अगर आपको जबाब नहीं मिला तो इस विडियो को देखे
जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
टेकटिक्स के बाद समय था दर्शको के सवालो के जबाब देना और उनके सामने रखना उनका रोजाना का शतरंज प्लान
फीडे इंस्ट्रक्टर होने के नाते मैंने सोचा की आपके सामने कुछ ट्रेनिंग प्लान रखूँ जो आपको एक बेहतर खिलाड़ी होने में मदद करेंगे आप अपने हिसाब से इसमें परिवर्तन कर सकते है । उम्मीद है यह लगातार 90 दिन करने से आप अपने खेल में बेहतरी खुद महसूस करेंगे ।
इन सभी तैयारियों को करने में चेसबेस अकाउंट आपकी मदद कर सकता है देखे यह विडियो और सीखे कैसे ?
चेसबेस अकाउंट के पहले तीन हिस्से जहां आप प्ले चेस में ऑनलाइन खेल सकते है , ट्रेनिंग में टेकटिक्स हल कर सकते है तो लाइव चेस की मदद से वर्तमान के सारे मैच देख सकते है ,डाउनलोड कर सकते है
चौथे से छठे हिस्से में विडियो में जाकर आप दुनिया के दिग्गज ग्रांड मास्टरों के फ्री विडियो ट्रेनिंग सुन सकते है ,लाइव डाटाबेस से नए से पुराने सभी खेल देख सकते है तो फ्रिट्ज़ से आप इंजन के खिलाफ सप्ताह में कुछ मुक़ाबले खेल सकते है
सातवे हिस्से ओपनिंग ओपनिंग सीख सकते है तो आठवे हिस्से में अपने खेल सभी मैच को सुरक्षित कर सकते है साथ ही कोई भी पीजीएन फाइल ओपन करके देख सकते है और विश्लेषण कर सकते है ,साथ ही प्लाएर्स के अंदर जाकर 570000 खेल में से खिलाड़ियों के नाम डालकर उनके खेल को देख सकते है डाउनलोड लार सकते है
दसवें हिस्से में स्टडीस के अंदर आप शतरंज की मानव रचित पहेलियाँ हल कर सकते है ,ग्यारहवें हिस्से में आप अपने शतरंज के ज्ञान को बेहतर कर सकते है तो 12वे और अंतिम हिस्से में आप चेसबेस पोर्टल में जा सकते है
ले अपना चेसबेस अकाउंट आज ही
उम्मीद है आपको हमारा यह ट्रेनिंग का प्रयास अच्छा लगा होगा सभी 21 दिनो के विडियो को आप हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल के माध्यम से देख सकते है
साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 13000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है