लॉकडाऊन ट्रेनिंग 10वां दिन - सिसिलियन का सामना
आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का 10 वां दिन था और इसके साथ ही अब 21 दिन की ट्रेनिंग में 11 दिन का प्रशिक्षण और बाकी है हमारे सभी देखने वाले हमें काफी ईमेल और सुझाव भेज रहे और उसी के अनुसार हम अपना विषय तय कर रहे है । आज 10वे दिन हमने सिसिलियन डिफेंस पर काम करना जारी रखा और मुख्य रूप से हमने विश्वनाथन आनंद के अलेक्ज़ेंडर मोरोज़ेविच के खिलाफ खेले गए इतिहासिक मुक़ाबले का अध्ययन किया ओर जाना की कैसे सफ़ेद मोहरो से विश्वनाथन आनंद के द्वारा खेला गया यह मैच सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ एक शानदार हथियार हो सकता है । पढे यह लेख
तो सबसे पहले हमने प्रशिक्षण शुरू किया हर दिन की तरह चेसबेस अकाउंट टेकटिक्स से शतरंज पहेलियाँ करते हुए
काले की चाल - सफ़ेद के मोहरो के बीच खराब तालमेल क्या काले की जीत का कारण बनेगा
सफ़ेद की चाल मांग रही है एक बड़ा बलिदान
सफ़ेद की चाल काफी अंदर तक पहुँच गए सफ़ेद के कुछ बड़े मोहरे क्या जीत के करीब है
सफ़ेद की चाल - काले के राजा की खुली हुई स्थिति क्या सफ़ेद की जीत का कारण बनेगा
काले की चाल - सफ़ेद नें वजीर की अदला बदली के लिए प्रस्ताव रखा है आपको क्या लगता है
तो अगर आपको इन सभी सवालों के हल देखने है तो देखे दसवें दिन की ट्रेनिंग का विडियो
सिसिलियन नजडोर्फ का कैसे करे सामना ? क्या आनंद का मैच दिखाएगा रास्ता
इसके बाद आज की क्लास में हमारा मुख्य ध्यान था विश्वनाथन आनंद की 2007 में मोरोज़ेविच पर दर्ज की बेहतरीन जीत पर
इसी मैच पर चेसबेस इंडिया पर यह विडियो देखे
तो आगे की ट्रेनिंग को लगातार जारी रखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले