लॉकडाऊन ट्रेनिंग :11वां दिन : आउटसाइड पासर
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का आज लगातार 11वां दिन था और इसके साथ ही हमारी यह निःशुल्क ट्रेनिंग सीरीज अपने आधे से अधिक के पड़ाव को पार कर गयी है । ट्रेनिंग मे आज हमारा विषय था आउटसाइड पासर , और हमने रोजाना टेकटिक्स के अभ्यास के बाद पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर और महान खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई के खेल से प्यादो की बोर्ड के छोर पर इस स्थिति का अच्छे से आकलन किया और सीखा । इसी के साथ चेसबेस इंडिया कोरोना पीड़ितों के लिए सहायता के एक मुहिम चला रहा है जिसमें आप भी हाथ बटा सकते है । तो अगर आप अभी तक इस ट्रेनिंग से नहीं जुड़े है तो जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
सबसे पहले हमने रोज की तरह हमने कुछ चेसबेस अकाउंट के जरिये कुछ शतरंज पहेलियाँ को हल किया
काले की चाल - क्या काले के सक्रिय मोहरो से जीत हासिल होगी
क्या सफ़ेद के सक्रिय मोहरे काले के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे
क्या यहाँ पर सफ़ेद का सातवे खाने का प्यादा मैच का बचाएगा
सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा की कमजोर स्थिति सफ़ेद को बढ़त दिलाएगी
सफ़ेद की चाल - तो करना है अब काले की मात
अगर इन सबके हल को आपको देखना है तो देखे 11 वे दिन की ट्रेनिंग का विडियो
आउटसाइड पासर
इसके बाद हमने आउटसाइड पासर पर अध्ययन करना शुरू किया
भले ही चाल काले की है पर जीत सफ़ेद की निश्चित है क्यूंकी सफ़ेद के पास प्यादा बोर्ड के छोर पर है
हमारा अगला उदाहरण था बॉबी फिशर और बेंट लारसन के बीच 1971 फीडे कैंडीडेट का मुक़ाबला जहां फिशर ने आउटसाइड पासर की स्थिति का अंदाजा लगाकर एक आसान जीत दर्ज की और एक बराबर लग रहे मैच को आसान जीत मे बदल दिया
इसके बाद था समय सीखने का महान खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई और पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कार्पोव से जहां कारपोव नें आउटसाइड के पासर को शानदार तरीके से सम्हाला और सिखाया की जबाबी आक्रमण भी उतना ही जरूरी है
तो आगे की ट्रेनिंग को लगातार जारी रखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है पढे यह लेख