लॉकडाउन ट्रेनिंग :19वां दिन :राजा पर आक्रमण कैसे ?
हर शतरंज खिलाड़ी के लिए राजा पर आक्रमण करना ना सिर्फ सबसे मुख्य उद्देश्य होता है बल्कि यही वह कला है जिसमें हर कोई पारंगत होना चाहता है,क्यूंकी राजा की मात पर सफलता मतलब जीत । पर राजा पर आक्रमण करने के भी कुछ नियम है और यही आज हमारी लॉकडाउन ट्रेनिंग की 19वीं क्लास का विषय था । राजा पर आक्रमण करते समय आपके मोहरो की स्थिति सामने वाले के राजा की स्थिति साथ ही आक्रमण की क्षमता के साथ सामने वाले के बचाव की क्षमता भी मायने रखती है । आज इस विषय को हमने उक्रेन के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी वैसली इवांचुक की एक शानदार जीत से समझा और सीखा आइये देखे यह लेख ।
तो रोज की तरह हमारी शुरुआत आज हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है
सफ़ेद की चाल - क्या राजा के ओर आक्रमण का यह आदर्श समय नहीं है ?
सफ़ेद की चाल - क्या पीछे की रैंक की कमजोर स्थिति जीत का कारण बनेगी ?
काले की चाल - क्या यहाँ सफ़ेद के मोहरो की मौजूदगी भी खेल नहीं बचा पाएगी ?
काले की चाल - जबाब आसान या कठिन यह आप तय करे ?
अगर आपको जबाब नहीं मिला तो इस विडियो को देखे
जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय राजा पर आक्रमण के अध्ययन पर
और इसके लिए हमने चुना महान दिग्गज खिलाड़ी वैसली इवांचुक के बोरिस गेलफंड के खिलाफ खेले मुक़ाबले को
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 13000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है