लॉकडाऊन ट्रेनिंग : 14वां दिन - सुरक्षित प्यादा !
कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन का आज देश मे 14 वां दिन था तो चेसबेस इंडिया द्वारा चल रहे निःशुल्क शतरंज ट्रेनिंग का आज भी आज लगातार 14वां दिन था और आज हमारा विषय था प्रोटेक्टड पासर प्यादे अर्थात मतलब सुरक्षित पासर प्यादे ,मतलब ऐसे प्यादे जिन्हे मारना विरोधी राजा के लिए संभव नहीं होता ऐसे मे जिनके पास भी यह प्यादे होते है अधिकतर उनकी जीत निश्चित होती है तो इस लेख मे आप भी इसे देखे । वही दूसरी ओर आप सभी के सहयोग से हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है । पढे यह लेख
रोज की तरह आज एक बार फिर शुरुआत हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा टेकटिक्स हल करने से
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा रोजाना टेकटिक्स हल करने की आदत डालकर अपने खेल को बेहतर कर सकते है
सफ़ेद की चाल - क्या ऊंट पर आक्रमण के बाद भी सफ़ेद की जीत निश्चित है ?
काले की चाल - क्या सफ़ेद का बढ़ता प्यादा भी काले को जीत हासिल करने से नहीं रोक पाएगा ?
काले की चाल - क्या सफ़ेद का वजीर जरूरत से ज्यादा काम कर रहा है ?
काले की चाल - यहाँ तो सफ़ेद के मोहरो का समय पर ना आना महंगा पड़ेगा ?
सफ़ेद की चाल - मात खोजे
काले की चाल - क्या शानदार सक्रिय मोहरे दिलाएँगे जीत ?
अगर आपको सबके हल मिल गए तो अच्छी बात है पर अगर नहीं मिले तो देखे आज का विडियो ट्रेनिंग सेशन
हिन्दी भाषा में शतरंज की हर विडियो देखने के लिए जुड़े चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल से
आज की क्लास में हमारा विषय था सुरक्षित पासर प्यादे
सफ़ेद की चाल
काले की चाल
इसके बाद बारी थी गैरी कास्पारोव के मुक़ाबले से सीखने की ,जहां इस बार वह भी जीत से चूक गए ,खेल की 64 वीं चाल से ध्यान दे
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
पढे यह लेख आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है
साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है