लॉकडाउन ट्रेनिंग : 17वां दिन : क्लासिकल मुकाबले
दुनिया मे हुई हर प्रगति के पीछे हमारे पूर्वजो के द्वारा की गयी शुरुआत ही आज की हमारी सफलता का कारण है ,ठीक वैसे ही शतरंज मे पूर्वजो द्वारा खेले गए मुक़ाबले हमारी आज की शतरंज की समझ और ज्ञान के पीछे है । कोरोना वायरस के चलते चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान चेसबेस इंडिया द्वारा चल रही शतरंज ट्रेनिंग का आज 17वां दिन था और जिसका विषय था - द रोल ऑफ क्लासिक मतलब पुराने खेलो से सीखना तो आज हमने सदियों पहले खेले गए मुक़ाबले का अध्ययन किया । पढे यह लेख और अगर आप नें आज का लाइव विडियो नहीं देखा तो चेसबेस टेकटिक्स भी हल करे ।
तो रोज की तरह हमारी शुरुआत आज हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है
काले की चाल - क्या सफ़ेद के वजीर की खराब स्थिति आपको जीत दिलाएगी ?
सफ़ेद की चाल - क्या काले के मोहरो की अच्छी लग रही स्थिति भी उसे मुश्किल मे डाल देगी ?
सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा की खराब स्थिति जीत का कारण बनेगी ?
काले की चाल - सफ़ेद के मोहरो की फंसी हुई स्थिति काले की जीत का कारण बनेगी ?
सफ़ेद की चाल - क्या काले के मोहरे कुछ ज्यादा ही अंदर आ गए है ?
सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा को कोई मौका नहीं मिलेगा ?
अगर आपको जबाब नहीं मिला तो इस विडियो को देखे
जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय क्लासिकल मैच के अध्यन पर
तो पहले सीखने की बारी थी वेसली सेमिस्लाव से सीखने की
काले की चाल ? क्या सोचते है आप ? 1940 में हुआ यह मुक़ाबला क्या फिर से दोहराएगा जाएगा
सेमीस्लाव के 1940 से सीख लेकर स्टेन नें 1972 में उसका उपयोग किया
क्या आपको इसमें और 1940 के पिछले खेल की स्थिति में कोई समानता दिखती है ?
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है