लॉकडाउन ट्रेनिंग : 18वां दिन : ओल्ड इज गोल्ड
दूसरे विश्व चैम्पियन लास्कर नें जब 1889 में अपने दोनों ऊंटों को कुर्बान करके एक मुक़ाबला जीता तो उन्हे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था की उन्होने यह मैच खेलकर आने वाले सैंकड़ों वर्षो तक भविष्य के खिलाड़ियों के लिए आक्रमण का आदर्श स्थापित कर दिया है । आने वाले समय में कई खिलाड़ियों नें उनके इस मुक़ाबले से सीखकर कई बेहतरीन मुक़ाबले खेले उसमें से नीमजोविच के खिलाफ 1914 में तराश के द्वारा खेला गया खेल इसका एक बेहतरीन उदाहरण है । कोरोना वायरस के चलते देश भर के चल रहे लॉकडाउन के साथ शुरू हुई चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का आज 18 वां दिन था ।आप सभी के सहयोग से हम यह कार्य सुचारु रूप से कर पा रहे है । पढे यह लेख
तो रोज की तरह हमारी शुरुआत आज हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से
आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है
काले की चाल - क्या आप सफ़ेद के राजा की खराब स्थिति का फायदा उठा सकते है ?
सफ़ेद की चाल - क्या वाकई काले की स्थिति सफ़ेद की जीत के लिए काफी है ?
काले की चाल - क्या यह सफ़ेद पर आक्रमण करने की आदर्श स्थिति है ?
काले की चाल - आसान लग रही चाल के फेर में मत पड़ जाना सोचना अच्छे से !
काले की चाल - सफ़ेद के मजबूत लग रहे किले में क्या सेंध लगा सकते है ?
सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा को कोई मौका नहीं मिलेगा ?
अगर आपको जबाब नहीं मिला तो इस विडियो को देखे
जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय क्लासिकल मैच के अध्यन पर
आज मौका था दूसरे विश्व चैम्पियन लास्कर के खेल से सीखने का 1889 में उनके बेहतरीन नें आने वाले पीढ़ियों के लिए आदर्श स्थापित किया
सफ़ेद की चाल - जो बनी एक बड़ी मिशाल
इस खेल के विडियो विश्लेषण के लिए देखे यह विडियो
1914 में तराश नें लास्कर के खेल से सीखकर इसे लगभग बखूबी दोहरा दिया
काले की चाल - क्या आपको लास्कर के खेल की याद आई
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले
साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है