रोमांचक अंदाज में एमवीएल नें जीता सुपरबेट क्लासिक
15/05/2022 -किसी अन्य खेल की तरह शतरंज के खेल में भी वापसी करना और अंतिम निर्णायक पलो का बेहतरीन खेल विजेता बनने में एहम भूमिका निभाता है । ग्रांड चैस टूर 2022 के पहले पड़ाव सुपरबेट क्लासिकल का खिताब फ्रांस के मकसीम लागरेव की जीत भी इसी बात को एक बार फिर साबित करती है । छठे राउंड में अरोनियन के हाथो सिर्फ 25 चालों में हारने के बाद मकसीम नें अंतिम तीन राउंड में 2.5 अंक बनाए और वेसली सो और अरोनियन के साथ पहले फाइनल रैपिड टाईब्रेक में जगह बनाई और फिर विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन नें रैपिड मे अपनी महारत दिखाते हुए टाईब्रेक में दोनों को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ ही मकसीम को 12 जबकि सो और अरोनियन को 9 जीसीटी अंक मिले है । पढे यह लेख Photo: Grand Chess Tour, Lennart Ootes

