कैंडिडैट R 8 : नाकामुरा की कारुआना पर जीत से बढ़ा रोमांच
जो फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट कल तक रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना की बीच की दौड़ नजर आ रहा था प्रतियोगिता के आठवे राउंड में आए दो परिणामों के बाद थोड़ा तो रोचक हो ही चुका है । आठवे राउंड में नेपोमिन्सी ने चीन के डिंग के साथ ड्रॉ खेलते हुए सुरक्षित रास्ता चुना तो प्रतियोगिता में हार के साथ शुरुआत करने वाले यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए हमवतन कारुआना को मात देकर दूसरे स्थान से अपनी दूरी को कम कर लिया है ,वहीं रिचर्ड रापोर्ट नें प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज करते हुए वापसी की उम्मीद जगाई है । पढे यह लेख .... Photos: FIDE / Stev Bonhage
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – फबियानों को नाकामुरा नें हराया , नेपो की बढ़त हुई मजबूत
फीडे कैंडीडेट 2022 के आठवे राउंड में आए परिणामो नें जहां रूस के यान नेपोमिन्सी को और मजबूत कर दिया है तो दूसरे स्थान को लेकर अब जंग और तेज हो गयी है ।
सबसे आगे चल रहे रूस के यान नेपोमिन्सी नें चीन के डिंग लीरेन के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से स्कॉच ओपनिंग में 37 चालों में ड्रॉ खेलकर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया
पर सबसे बड़ा उलटफेर कियाहै यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें ,हिकारु नें हमवतन और दूसरे स्थान पर चल रहे फबियानों कारुआना को मात देते हुए प्रतियोगिता को रोचक बना दिया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए नाकामुरा नें राय लोपेज ओपनिंग में कारुआना को 74 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में मात दे दी ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण :-
हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें भी पोलैंड के यान डूड़ा को मात देकर प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की
जबकि फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें आपस में अंक बाँट लिया ।
In Round 8, Nakamura beat Caruana giving Nepomniachtchi a full-point lead. #FIDECandidates
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 26, 2022
Standings:
1. Nepomniachtchi - 6
2. Caruana - 5
3. Nakamura - 4,5
4. Rapport - 4
5. Ding - 3,5
6-8. Duda, Radjabov, Firouzja - 3
And it's Caruana-Nepomniachtchi in Round 9 tomorrow! pic.twitter.com/EpTvGDtLik
14 राउंड के टूर्नामेंट में अब सिर्फ 6 और राउंड बाकी है और फिलहाल नेपोमिन्सी 6 अंक, कारुआना 5 अंक , हिकारु 4.5 अंक और रिचर्ड 4 अंक बनाकर ख़िताबी दौड़ पर बने हुए है ।