कैंडिडैट R 9: कारुआना से ड्रॉ खेल नेपो की बढ़त मजबूत
फीडे कैंडिडैट 2022 में अगर सब कुछ किसी लिए अब तक सही चल रहा है तो वो है रूस / फीडे के यान नेपोमिन्सी और एक बार फिर उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यूएसए के फबियानों कारुआना से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को एक अंक मजबूत कर दिया है । प्रतियोगिता के नौवे राउंड में खेले गए अन्य तीनों मुकाबलों में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अलीरेजा फिरौजा , तैमूर रद्जाबोव और डिंग लीरेन प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे । वैसे सबसे ज्यादा चर्चा एक दिन पहले कारुआना पर जीत दर्ज करने वाले नाकामुरा की हार के रहे । अब देखना यह की की अंतिम पाँच राउंड में क्या कोई नेपोमिन्सी को रोक पाएगा ? Photos: FIDE / Stev Bonhage
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – कारुआना से ड्रॉ खेल नेपोमिन्सी की बढ़त मजबूत
जैसे जैसे फीडे कैंडीडेट 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे है और मैच के परिणाम रोमांचक हो रहे है । प्रतियोगिता के नौवे राउंड में सबकी निगाहे थी रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना के बीच होने वाले मुक़ाबले में जहां नेपोमिन्सी नें एक समय मुश्किल लग रही बाजी आसान एंडगेम में पहुंचाते हुए ड्रॉ करा ली और इसी के साथ जहां नेपोमिन्सी 6.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को मजबूत करने में सफल रहे तो कारुआना 5.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है ।
नौवे राउंड में खेले गए बाकी सभी मुक़ाबले जोरदार रहे और सभी मैच में परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आया । कल उलटफेर करने वाले यूएसए के हिकारु नाकामुरा को अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें पराजित करते हुए पहली जीत हासिल की
कल जीतने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें मात देते हुए अपनी पहली जीत का स्वाद चखा
तो पोलैंड के यान डूड़ा को चीन के डिंग लीरेन मात देते हुए प्रतियोगिता में ना सिर्फ अपनी पहली जीत हासिल की बल्कि अब ये किसी के भी ख़िताबी संभावना को मुश्किल में डाल सके है ।
White had a blast in Round 9 of #FIDECandidates!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 27, 2022
⠀
Standings after 9 games going into a free day:
1. Nepomniachtchi - 6½
2. Caruana - 5½
3-4. Nakamura, Ding - 4½
5-7. Radjabov, Firouzja, Rapport - 4
8. Duda - 3
⠀
The tournament will resume with Round 10 on Wednesday, June 29. pic.twitter.com/xKVnbURX3p
अन्य खिलाड़ियों में नाकामुरा और डिंग 4.5 अंक जबकि रद्जाबोव ,अलीरेजा और रापोर्ट 4 अंको पर खेल रहे है ।