कैंडिडैट R10 : दूसरे स्थान की लड़ाई हुई रोचक
जब से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ने यह कहा की अगर अलीरेजा कैंडीडेट नहीं जीते तो वह शायद ही विश्व चैंपियनशिप खेले तब से फीडे कैंडिडैट के परिणाम पर सबकी नजरे लगी हुई थी और अब अगर 10 राउंड के बाद हम फीडे कैंडिडैट को देखे तो यह साफ तौर पर नजर आता है की अंतिम स्थान पर चल रहे अलीरेजा के लिए खिताब जीतना दूर की कौड़ी है और ऐसे मे अगर हम 1% भी यह माने की कार्लसन विश्व चैंपियनशिप नहीं खेलेंगे तो ऐसे मे कैंडिडैट के दूसरे स्थान का महत्व बहुत बढ़ जाता है । दसवें राउंड के परिणाम कुछ यूं आए है की एक और जहां नेपोमिन्सी नें ड्रॉ खेलकर अपनी बढ़त को मजबूत किया है तो कारुआना हार गए है और नाकामुरा और डिंग लीरेन के जीतने से ,कारुआना के साथ नाकामुरा और डिंग तीनों 5.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर आ गए है ,ऐसे मे अंतिम चार राउंड में हमें कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिलने वाले है । पढे यह लेख Photos: FIDE / Stev Bonhage
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – रोचक हुई दूसरे स्थान की जंग
फीडे कैंडीडेट 2022 के दसवें राउंड के बाद जहां एक और रूस के यान नेपोमिन्सी की बढ़त आधा अंक और मजबूत हुई है तो वहीं दूसरी ओर दूसरे स्थान की जंग बेहद रोचक हो गयी है ।
दसवें राउंड में नेपोमिन्सी नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से ओपन केटालन में ड्रॉ खेलते हुए अब 7 अंक बना लिए है और एकल बढ़त को बनाए रखा है ।
वहीं बाकी तीन मुक़ाबले एक बार फिर जीत हार के साथ खत्म हुए । दूसरे स्थान पर अब यूएसए के फबियानों कारुआना अकेले नहीं रह गए है पोलैंड के यान डूड़ा नें उन्हे पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया और कारुआना 5.5 अंको पर ही रह गए
वहीं यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देकर एक बार फिर से जोरदार वापसी की
और चीन के डिंग लीरेन नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए 5.5 अंक बना लिए है और कारूआना के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुँच गए है ।
Round 10 results increased the gap between the leader and the rest of the field: now Ian Nepomniachtchi is 1.5 points ahead!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 29, 2022
Standings:
1. Nepomniachtchi - 7
2-4. Caruana, Nakamura, Ding - 5½
5. Radjabov - 4½
6-8. Duda, Rapport, Firouzja - 4
Four rounds to go! #FIDECandidates pic.twitter.com/a6RC7YmJck