कैंडिडैट R 12 : नेपोमिन्सी का खिताब लगभग तय
फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट 2022 शुरुआत से ही लगातार चौंकाने वाले परिणामों के चलते रोमांच से भरपूर रहा है ,हालांकि इन सबके बीच रूस के यान नेपोमिन्सी नें पूरे टूर्नामेंट मे शानदार खेल के दम पर लगातार अपने दूसरे कैंडिडैट खिताब को लगभग तय कर लिया है । नेपोमिन्सी नें 12 वे राउंड में नाकामुरा से एक तेज ड्रॉ खेलते हुए 8.5 अंक बना लिए है ।नेपो नें अब तक 5 जीत और 7 ड्रॉ के साथ अपना अपराजित क्रम बनाए रखा है । खैर 12वे राउंड की अबसे बड़ी खबर रही लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ में सवार चीन के डिंग लीरेन की तैमूर रद्जाबोव के हाथो अप्रत्याशित हार ,अब जहां नेपोमिन्सी को अंतिम दो राउंड में सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है तो दूसरे स्थान के लिए नाकामुरा और डिंग के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाली है । पढे यह लेख
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – रूस के नेपोमिन्सी का खिताब जीतना तय
फीडे कैंडीडेट 2022 के बारहवें राउंड के बाद 8.5 बनाते हुए टूर्नामेंट में एकल बढ़त पर चल रहे यान नेपोमिन्सी लगातार अपने दूसरे कैंडिडैट टूर्नामेंट को जीतने से सिर्फ आधा अंक दूर हैं। उन्हें अंतिम दो राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से और पोलैंड के यान डूडा से खेलना है जिन पर उन्होंने टूर्नामेंट के पहले भाग में जीत दर्ज की है । खिताब हासिल करने के लिए नेपो को उन दो मैचों में से सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है और ताजा लय को देखते हुए यह बिलकुल भी मुश्किल नजर नहीं आ रहा है । नेपोमिन्सी नें इस राउंड में यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बर्लिन ओपनिंग में एक आसान ड्रॉ खेला ।
हालांकि नेपोमिन्सी का रास्ता आसान किया अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव ने जिन्होने लगातार तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे चीन के डिंग लिरेन को 26 चालों में काले मोहरो से मात देते हुए चौंका दिया।
बाकी अन्य दो मुकाबलो में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के फबियानों कारुआना से तो फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के यान डूड़ा से ड्रॉ खेला ।
राउंड 12 के बाद नेपोमिन्सी 8.5 अंक , नाकामुरा और डिंग 6.5 अंक ,रद्जाबोव और कारुआना 6 अंक बनाकर खेल रहे है ।
Radjabov stops Ding's winning streak. Nepomniachtchi is in a two-point lead with just two rounds to go! #FIDECandidates
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 1, 2022
1. Nepomniachtchi - 8½
2-3. Ding, Nakamura - 6½
4-5. Caruana, Radjabov - 6
6-7. Duda, Rapport - 5
8. Firouzja - 4½
Free day tomorrow. Round 13 is on July 3. pic.twitter.com/B4vPwJnwQk