नॉर्वे शतरंज - आनंद ने अनीश से हिसाब किया बराबर
07/06/2022 -भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ नीदरलैंड के अनीश गिरि नें कई मौको पर अपने आपको भाग्यशाली साबित करते हुए जीत हासिल की है पर कल नॉर्वे शतरंज के छठे राउंड में आनंद नें टाईब्रेक मुक़ाबले में अनीश को हराकर इस टूर्नामेंट में उनसे हिसाब बराबर कर लिया है ,इससे पहले ब्लिट्ज़ में आनंद अनीश से जीती बाजी हार गए थे ,खैर इस जीत के बाद भी आनंद अब टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सरक गए है क्यूंकी विश्व चैम्पियन कार्लसन नें एक और सीधी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त हासिल कर ली है ,हालांकि पांचवें राउंड में कार्लसन की आनंद के हाथो हार की गूंज सारी दुनिया में रही ,पढे यह लेख

