सनवे सिट्जस R3 : पाँच भारतीय सयुंक्त बढ़त पर
16/12/2021 -नौवे सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल मे भारत के पाँच खिलाड़ी तीसरे राउंड के बाद अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त मे पहुँच गए है । ग्रांड मास्टर सेथुरमन , अभिमन्यु पौराणिक , संकल्प गुप्ता और हर्षा भारतकोठी नें एक बार फिर अपनी वरीयता बनाए रखते हुए निचले वरीय खिलाड़ियों को हराकर अपना तीसरा अंक बनाया जबकि पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन नें एक बार फिर उलटफेर करते हुए खुद से अधिक रेटिंग के ग्रांड मास्टर चिली के रोड्रिगो वासेक को पराजित कर अपना तीसरा अंक हासिल किया । पिछले राउंड मे ड्रॉ खेलने वाले निहाल और अर्जुन इस राउंड मे जीतकर वापसी करने मे कामयाब रहे जबकि इस राउंड मे मुरली कार्तिकेयन नीलोत्पल दास नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली । वही पिछली दो बार के विजेता अंटोन कोरोबोव और इवान चेपरिनोव लगातार तीसरा राउंड जीतने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख