ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गानंधा नें दिया मामेद्यारोव की झटका
24/04/2022 -मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे हर प्रतियोगिता मे प्रग्गानंधा का प्रदर्शन और कद दोनों बढ़ता जा रहा है और इस बार ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप में उनके शानदार प्रदर्शन नें समां बांध दिया है । प्रग्गानंधा नें लगातार दूसरे दिन एकतरफा जीत दर्ज करते हुए दिग्गजों को पीछे छोड़कर एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले दिन जहां उन्होने नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को 2.5-0.5 के अंतर से सिर्फ तीन मैच में पराजित कर वाह वही लूटी थी तो दूसरे दिन विश्व के नंबर 10 खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव को इसी अंतर से मात देकर अपना लोहा मनवा लिया है । दूसरे दिन कार्लसन , अनीश गिरि और एरिक हेनसेन को हार का सामना करना पड़ा , अब तीसरे दिन प्रग्गानंधा का सामना कार्लसन को मात देने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम से होगा । पढे यह लेख

