एचडी बैंक मास्टर्स - मुरली कार्तिकेयन बने उपविजेता !
17/03/2018 -दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम में के हनोई में सम्पन्न हुए 8वे एचडी बैंक कप इंटरनेशनल में दूसरा स्थान हासिल किया है । टॉप सीड मेजबान वियतनाम के ग्रांड मास्टर ले कुयांग लिम पर उनकी जीत बेहद खास रही और यही कारण भी रहा की कुयांग शीर्ष 3 में जगह नहीं बना सके ।एक और अच्छी खबर अर्जुन एरगासी का इंटरनेशनल मास्टर बनना रहा जिन्होने पिछले तीन माह में ही अपने तीनों नार्म हासिल कर लिए । दिव्या देशमुख नें भी अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया और अंडर 12 की विश्व विजेता दिव्या भारत के लिए भविष्य की बड़ी उम्मीद है । प्रतियोगिता बेहद ही कठिन थी और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नार्म हासिल करने के लिए बेहद उपयुक्त भी और यही कारण था की मेजबान वियतनाम के 134 खिलाड़ियों के बाद भारत से ही 52 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की ।