मई फीडे रेटिंग - भारतीय टीम का बढ़ता कद
विश्व शतरंज संघ नें अपनी मई माह की विश्व रैंकिंग जारी कर दी है और भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत की पुरुष टीम जहां विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर बनी हुई है तो महिला वर्ग में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुँच गया है । पुरुष वर्ग में इस विश्व रैंकिंग में भारत के लिए आनंद , हरीकृष्णा , विदित और अधिबन का 2700 के क्लब में बने रहना है तो साथ ही साथ भारत के शीर्ष 10 में शामिल सभी खिलाड़ियों का +2600 का रहना भी बड़ा कारण है जबकि महिला वर्ग में हम्पी हरिका की पुनः बेहतर होती रेटिंग के साथ साथ दिव्या देशमुख जैसी युवा खिलाड़ी का उभरना भी एक खास बात है । खैर विश्व शतरंज की महाशक्ति का लक्ष्य संजोय भारत के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है जब रूस जैसे देश जहां शीर्ष 10 के सभी खिलाड़ी +2700 है तो अमेरिका और चीन की शीर्ष पर चुनौती लगातार कड़ी हो रही है भारत को अब निहाल,प्रग्गानंधा और गुकेश जैसे चेहरो के और चमकने का इंतजार है । पढे यह लेख
ताजा विश्व रैंकिंग में भारत नें पुरुष और महिला वर्ग में अपनी विश्व रैंकिंग में एक स्थान का सुधार करते हुए अपनी बढ़ती ताकत को और रेखांकित किया है । विश्व रैंकिंग सूची में शामिल 185 देशो में भारत 2669 औसत रेटिंग के साथ पुरुष वर्ग में चौंथे स्थान पर है । पहले स्थान पर रूस ( 2741) , दूसरे स्थान पर अमेरिका ( 2713) तो तीसरे स्थान पर चीन ( 2710 ) है ।
महिला वर्ग में भारत नें अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए औसत रेटिंग 2408 के साथ उक्रेन (2406) को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । जबकि अभी भी चीन (2496) पहले तो रूस (2484) दूसरे स्थान पर काबिज है ।
तो सबसे बड़ी सनसनी बनकर उभरी 13 वर्षीय दिव्या देशमुख 2414 अंको के साथ 55 वे स्थान पर है ।
महिला वर्ग शीर्ष 20 खिलाड़ी
विश्व स्तर पर बड़ी खबर - कार्लसन पर हर नजर !
इसके अलावा सबसे बड़ी खबर मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की बढ़ती फीडे रेटिंग है विश्व रैंकिंग में नॉर्वे के कार्लसन नें एक नयी ऊंचाई छूते हुए 2661 अंको के साथ अपना पहला स्थान तो आसानी से बरकरार रखा साथ ही विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ( 2816) से 45 अंको का रिकॉर्ड अंतर बना लिया है । जबकि डिंग लीरेंन किसी तरह अपने आपको 2800 से उपर बनाए रखने में कामयाब रहे है ।
तो आने वाले समय में अगर कार्लसन 2900 का आंकड़ा छू दे तो आप बिलकुल मत चौंकिएगा क्यूंकी यह उनही के बस की बात है !