शमकिर मास्टर शतरंज - क्या टोपालोव जीतेंगे खिताब
26/04/2018 -पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन वेसलिन टोपालोव अपने अनुभव और किस्मत दोनों के सहारे सबसे आगे चल रहे है और अगर वह यह खिताब जीतते है तो यह अंतर्राष्ट्रीय शीर्ष स्तर के शतरंज में उनकी जोरदार वापसी हो साबित हो सकती है , साथ ही साथ विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के जीत के प्रतिशत में लगातार कमी देखने को मिल रही है फिलहाल वह 5 ड्रॉ और 1 जीत के साथ वैसे तो टोपालोव से ठीक आधा अंक पीछे है पर उनके साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि भी एक जीत के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है खैर कुल मिलाकर शतरंज प्रेमियों के दिमाग में तीन बाते चल रही है पहली क्या कार्लसन अपनी लय में लौटेंगे ? क्या अनीश गिरि और भी जीत दर्ज कर खिताब हासिल करेंगे या फिर टोपालोव खिताब अपने नाम करेंगे !!