ऐरोफ़्लोट ओपन - जमा देने वाली ठंड और हौसलों की जंग
21/02/2018 -जमा देने वाली ठंड के बीच मॉस्को ,रूस , दुनिया के सबसे कड़े और मजबूत ग्रांड मास्टर ओपन माने जाने वाले ऐरोफ़्लोट ओपन 2018 का आगाज हो गया और इसके साथ ही विश्व भर के शतरंज खिलाड़ियों की नजरे इसी मैच पर जाकर लग गयी है । शून्य से नीचे 15 डिग्री के तापमान में तीन ग्रुप में 300 खिलाड़ी 24 देशो से भाग लेने यहाँ पहुंचे है लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वह इस प्रतियोगिता का स्तर जो की इसे सबसे कठिन मैच में बदलता है । पहले राउंड मे ही खेल के कई निराले अंदाज देखने को मिले और कई उलटफेर सामने आए । दिग्गज खिलाड़ी जहां संतुलित खेलते नजर आए तो नवोदित खिलाड़ियों नें पहले ही राउंड से अपने आक्रामक अंदाज दिखा दिये है । भारतीय उम्मीद विदित और शशिकिरण नें पहले राउंड ड्रॉ खेले तो सेथुरमन और मुरली कार्तिकेयन नें जीत से शुरुआत की । नन्हें प्रग्गानंधा और निहाल नें दिग्गजों को बराबरी पर रोका तो रूस के बाद सबसे बड़ा भारतीय दल अपने खेल से सभी को प्रभावित करता नजर आया ।