chessbase india logo

ग्रेंके क्लासिक 2019 - विश्वनाथन आनंद सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 24/04/2019

भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ी  और 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए जर्मनी में चल रहे ग्रेंके क्लासिक शतरंज चैंपियनशिप में स्पेन के वालेजों पोंस को चौंथे राउंड मे पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और इस जीत के साथ आनंद मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के साथ 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में पहुँच गए है । अभी तक खेले चार मुककाबले में आनंद नें काले मोहरो से दो जीत दर्ज की है जबकि सफ़ेद मोहरो से दो मैच ड्रॉ खेले है । 9 राउंड के इस राउंड रॉबिन मुकाबले में आनंद को अभी फबियानों करूआना , लेवान अरोनियन , पीटर स्वीडलर जैसे खिलाड़ियों से मुक़ाबले खेलने है और देखना है शानदार शुरुआत करने वाले आनंद किस तरह से इस प्रतियोगिता में आगे प्रदर्शन करते है पढे यह लेख और देखे हमारा हिन्दी विडियो विश्लेषण भी ।  

ग्रेंके मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे विश्व नंबर 6 भारत के विश्वनाथन आनंद समेत दुनिया के चोटी के सभी दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे है । नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन  और विश्व नंबर एक मेगनस कार्लसन , विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ,विश्व नंबर 7 फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,विश्व नंबर 10 अर्मेनिया के लेवान अरोनियन तो खेल ही रहे है साथ ही रूस के पीटर स्वीडलर ,अजरबैजान के आर्कादी नाइडिश ,स्पेन के फ्रान्सिस्को वोलेजों पोंस ,और जर्मनी के जार्ज मेरर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी भाग ले रहे है । पर प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है 14 वर्षीय जर्मन प्रतिभा केमर विन्सेंट । 

ग्रेंके मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे विश्व नंबर 6 भारत के विश्वनाथन आनंद नें चौंथे राउंड में स्पेन के वोलोजों पोंस को पराजित करते हुए । 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 3 अंक बनाते हुए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आज एक बार फिर आनंद नें दिखाया की भले ही उनकी उम्र बढ़ रही है पर अभी भी उनके डिफनेस को भेदना हर किसी के बस की बात नहीं है । काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें कारो कान डिफेंस का सहारा लिया । वोलोजों नें शुरुआत से ही आनंद के राजा की और अपने प्यादो से आक्रमक रुख अपनाया पर आनंद नें सही संतुलन दिखाते हुए ना सिर्फ अपने राजा पर आक्रमण रोका बल्कि बोर्ड के दूसरे हिस्से से बेहतरीन तालमेल के साथ जबाबी आक्रमण कर दिया परिणाम यह हुआ की 47 चालों में वोलोजों को हार स्वीकार करनी पड़ी ।

देखे मैच का हिन्दी विश्लेषण

विडियो - चेसबेस इंडिया हिन्दी चैनल और विडियो के लिए सबस्क्राइब करे 

इससे पहले तीसरे राउंड में आनंद के सामने थे विश्व चैम्पियन चैम्पियन मेगनस कार्लसन जिनके सामने लगातार  पिछले कुछ मैच से आनंद को हार सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेल रहे आनंद को एक बार फिर काले मोहरो से विश्व चैम्पियन का मुक़ाबला करना था । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में आनंद पर कार्लसन नें शुरुआत से ही जोरदार आक्रमण किया और आनंद पूरे मैच में बचाव करते रहे और अंततः 63 चाल तक चले इस मुक़ाबले को ड्रॉ रखने में कामयाब रहे । 

प्रतियोगिता के पहले राउंड में उन्होने मेक्सिम लाग्रेव के साथ ड्रॉ खेला तो दूसरे राउंड में युवा केमर विन्सेंट पर जीत दर्ज की । सफ़ेद मोहरो से किंग पान ओपनिंग से शुरुआत करने पर नन्हें केमर विन्सेंट नें सिसिलियन नजडोर्फ से आनंद को जबाब दिया और आक्रामक खेल दिखाया पर आनंद नें अपने अनुभव से उनके आक्रमण को निस्तेज करते हुए 42 चालों में जीत दर्ज की ।

 

ग्रेंके क्लासिक 4 राउंड के बाद अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2845
3.0
4
3.75
2897
2
GM
2779
3.0
4
3.75
2900
3
GM
2775
2.5
4
4.75
2830
4
GM
2761
2.5
4
4.50
2787
5
GM
2737
2.5
4
4.25
2825
6
GM
2828
2.5
4
4.00
2812
7
GM
2710
2.0
4
2.50
2696
8
GM
2698
1.0
4
1.75
2559
9
GM
2621
1.0
4
1.75
2550
10
IM
2509
0.0
4
0.00
1991
TBs: Sonneborn-Berger

अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 

 

 



Contact Us