एशिया कप:भारत को 5 पदक:नजरे ओलंपियाड पर !
08/08/2018 -बातुमी में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में बस कुछ दिन ही बाकी रह गए है और ऐसे में भारतीय शतरंज टीम नें एशिया नेशन कप में अपने प्रदर्शन से जहां अपने इरादे जाहिर किए साथ ही टीम को अपनी कमजोरियों पर भी काम करने का पर्याप्त समय मिल गया है । महिला टीम नें एशिया की ब्लिट्ज़ सिरमौर होने का ताज तो हासिल किया ही साथ ही रैपिड और क्लासिकल मुकाबलों में भी क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए ,वैसे भी टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों ,कोनेरु हम्पी तनिया सचदेव के बगैर खेल रही थी साथ ही पुरुष वर्ग मे आनंद , हरीकृष्णा और विदित के बिना टीम नें अच्छा प्रदर्शन किया ।खास तौर पर दोनों टीम नें अंतिम दो राउंड में बेहद शानदार वापसी की तो अब देखना होगा एशिया कप के ये पदक क्या भारतीय टीम को शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक को ओर ले जाएंगे ।