chessbase india logo

कॉमनवैल्थ 2019: अपराजित अभिजीत सबसे आगे

by Nitesh srivastava - 04/07/2019

देश की राजधानी नई दिल्ली में दिल्ली शतरंज संघ के आयोजन में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाली कॉमनवेल्थ चेस चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली के द लीला एम्बिनेस होटल में हो रहा है। अपने शानदार शतरंज प्रतियोगिताओं के आयोजन से शतंरज के विश्व पटल पर स्थापित होकर शतरंज प्रेमियों के दिल में जगह बना चुके दिल्ली शतरंज संघ इस बेहतरीन आयोजन की सफलता को लेकर पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। 10 लाख की पुरस्कार राशि वाली कुल आठ वर्गों में होने वाली इस प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग में 9 राउण्ड और सात आयु वर्गों में 7 राउण्ड के मैच खेले जाएगे। ओपेन वर्ग में छह राउण्ड की समाप्ति के बाद प्रतियोगिता के शीर्ष वरियता खिलाड़ी और चार बार के कॉमनवेल्थ चैम्पियन दिल्ली के अभिजीत गुप्ता (2606) ने अपराजित रहते हुए 5.5 अंक अर्जित कर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गए है। वहीं दूसरे स्थान पर 5 अंक बनाकर संयुक्त रूप से एरगासी अर्जुन व एम आर ललित बाबू चल रहे है। शीर्ष पर चल रहे अभिजीत गुप्ता की बेहतरीन जीत तीसरे राउण्ड में शतरंज के सभी फॉर्मेट में विजेता बने अरविंद चितंबरम के खिलाफ है। प्रतियोगिता में महिला ग्रांडमास्टरभक्ति कुलकर्णी, अपराजित रहते हुए 4.5 अंक बनाकर अंकतालिका में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही हैं और महिलाओ मे पहले स्थान पर है पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

9 देशों के 94 खिलाड़ियों के बीच चल रहे इस चैम्पियनशिप में 13 ग्रांडमास्टर और 11 इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 44 टाइटर होल्डर खिलाड़ी अपनी खेल की चमक से प्रतियोगिता को रोमांच के शीर्ष ले जा रहे है। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 84 खिलाड़ी भारतीय दल से शामिल है।

पहले राउण्ड में सभी वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपनी खेल क्षमता और अनुभव के आधार पर अपना मैच आसानी से जीतते हुए पूरे अंक पर कब्जा जमाया लिया। वहीं पहले राउण्ड में एक बड़े उलटफेर का शिकार हुए अपने आईएम बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे बिहार के सौरभ आनंद (2351)। जिन्हें काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्रा के पाटिल हर्शल (1809) ने रुई लोपेज के कोजी डिफेंस से मात्र 17 बेहतरीन चालों में हराकर हैरत में डाल दिया। इस जीत से व पांच राउण्ड के बाद हर्शल अपनी रेटिंग में 82 अंकों की बढ़त हालिक करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

ओपेन वर्ग के दूसरे राउण्ड में बोर्ड नंबर दो पर खेलते हुए आईएम पी सर्वना कृष्णन ने सफेद मोहरों से दूसरे सीटेट खिलाड़ी ग्रांडमास्टर एस एल नारायनन पर शानदार जीत दर्ज कर अंक तालिका में उन्हें नीचे ढकले दिया।

वहीं दो उलटफेर देखने को मिले। जब बोर्ड नंबर पांच पर काले मोहरों से खेलते हुए फीडे मास्टर अजय कार्तिकेयन ने बेहद अनुभवी ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती को मोहरों के सही तालमेल और अपने प्रतिद्वंदी के हर एक चाल को समझते हुए धैर्यपूर्वक 82 चालों में जीत दर्ज कर घुटने टेकने को विवश कर दिया। दोनों खिलाड़ियो के बीच सीसीलियन डिफेंस के मार्डन वैरिएशन पर मैच खेला गया। पूरे मैच में कार्तिकेयन में अपने सिपाहियों की संरचना को काफी मजबूत रहा। और यही सिपाही उनके मोहरों के लिए आखिरी तक ढाल का काम करते रहे। दूसरा उलटफेर बोर्ड नबंर आठ पर हुआ।

जब प्रतियोगिता के आठवीं वरिय खिलाड़ी आईएम पी ईनीयान को फीडे मास्टर एल आर श्रीहरि ने सफेद मोहरों से खलते हुए 22 शानदार चालों में हार के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। वहीं एक अन्य मैच में महिला आईएम वी वर्षिनी ने आईएम स्वयंम्स मिश्रा को काले मोहरों से खेलते हुए बेहतरीन जीत दर्ज कर अचंभित कर दिया।

तीसरे चक्र में अपने जीत का क्रम जारी रखते हुए टॉप सीटेड ग्रांडमास्टर अभिजित गुप्ता ने भारत के तीसरे ग्रांडमास्टर प्रवीन थिप्से से अपना मैच जीत लिया। बात करे टॉप टेन बोर्ड की तो छह बोर्ड पर हुए मैच का परिणाम बराबरी पर छूटा। इससे यह पता चलता है कि खिलाड़ी पूरी दमदारी से 64 खानों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।

चौथे राउण्ड में प्रतियोगिता अपने पूरे रोमांच को पा चुकी थीं। पहले बोर्ड पर एक शानदार मैच देखने को मिला जब चार बार के कॉमनवेल्थ विजेता अभिजीत गुप्ता का मैच शतरंज के तीनों फार्मेट में विजेता बने अरविंद चिथंबरम से हुआ। दोनों के बीच किंग्स इंडियन डिफेंस से मैच की शुरूआत हुई। दोनों खिलाड़ियों ने बिसात पर बेहतरीन चालों से एक दूसरे पर हावी होने के लिए पुरजोर कोशिश की। मैच के मध्य खेल में अभिजित में 36वीं चाल में काले के वजीर पर बढ़त हासिल कर ली। जिसके बाद अरविंद ने एक गलत चाल Rf7 की चल दी जिससे मैच में उनकी स्थिति बेहद खराब हो गई लेकिन अभिजित ने उससे भी बड़ी गलती कर अपनी रानी से काले के हाथी को न काटकर उसे Qf4 पर चल दिया। जिससे वह काले को मात करने का सुनहरा अवसर चूक गए। लेकिन इसके बाद अभिजित ने धैर्य का परिचय देते हुए और अपने राजा और हाथी से सधी हुई चाले चल कर 61 चालों में मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

इस राउण्ड के एक अन्य मैच में युवा महिला आईएम दिव्या देशमुख ने महिला ग्रांडमास्टर किरण निशा मोहंती को हार से रूबरू करा दिया।

पांचवे चक्र में जहां अभिजित गुप्ता ने आर आर लक्ष्मण से आसानी से अपना मैच ड्रा करा कर प्रतियोगिता में अपनी बढ़त को बरकरार रखा।

इस चक्र में आठवें बोर्ड पर खेलते हुए महिला ग्रांडमास्टर गोवा की भक्ति कुलकर्णी ने आईएम स्वयंस मिश्रा को काले मोहरों से खेलते हुए इंग्लिस ओपनिंग से बेहरीन मात देकर अंकतालिका में नीचे कर दिया। भक्ति कुलकर्णी पांच राउण्ड की समाप्ति तक अपराजित रहीं।

वहीं चार राउण्ड कर अपना कोई भी मैच नहीं गंवाने वाली भारतीय चेस क्वीन तानिया सचदेव को पाचवें राउण्ड में अरविंद चिथंबरम से हार का सामना करना पड़ा।

छठें राउण्ड में टॉप सीटेड खिलाड़ी अभिजित गुप्ता का विजय अभियान पूरी रफ्तार से आगे बढ़ा उन्होंने पहले बोर्ड पर ग्रांडमास्टर देवाशिष दास को सफेद मोहरों से बेहतरीन मात देकर 5.5 अंक बनाकर अंकतालिका में एकल रूप से पहले स्थान पर काबिज हो गए। अभिजित के खेल से यह प्रदर्शित हो रहा है कि वह पांचवी बार विजेता बनने के लिए दमदारी से अपने कदम बड़ा रहे है।

इस चक्र में भी अपने अपराजित रहने के क्रम को बरकरार रखते हुए भक्ति कुलकर्णी ने ग्रांडमास्टर एस एल नारायनन को ड्रा पर रोक दिया।

छठें चक्र की समाप्ति के बाद 5.5 अंक बनाकर अभिजित गुप्ता ने अपने एकल बढ़त को बनाये रखा हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर 5 अंक संयुक्त रूप से ईरीगेस अर्जुन व एम आर ललित बाबू चल रहे है। ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम 4.5 अंक बनाकर अंकतालिका में नौ खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे है।

Pairings/Results

Round 7 on 2019/07/05 at 15:00 hrs

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
11GMGupta Abhijeet26065GMLalith Babu M R25714
22GMNarayanan.S.L26035GMErigaisi Arjun25267
321WGMKulkarni Bhakti2380GMAravindh Chithambaram Vr.25983
424WGMVaishali R2338GMDeepan Chakkravarthy J.25575
56GMDebashis Das2544FMWagh Suyog225028
610GMSwapnil S. Dhopade2488IMSaravana Krishnan P.229027
78IMIniyan P252544IMRathnakaran K.233823
89IMSwayams Mishra249344FMNavalgund Niranjan232625
915GMLaxman R.R.243744IMKrishna C R G248111
1014GMKarthikeyan P.244544IMSangma Rahul229826
1120IMNitin S.239844WIMDivya Deshmukh241417
1234FMAjay Karthikeyan222744IMTania Sachdev240119
1316IMShyaamnikhil P24344Bhambure Shantanu224829

अब तक हुए सभी मुकाबले

 

 

 

 

 


Contact Us