chessbase india logo

गोवा इंटरनेशनल : R-6&7:भारत के इनियान शीर्ष पर पहुंचे

by Niklesh Jain - 23/06/2019

गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में 5 वां दिन भारत के लिहाज से अच्छा साबित हुआ । सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल के दो ड्रॉ खेलने का फायदा ये हुआ की भारत के इनियान पी नें लगातार दो जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त में अपना स्थान बना लिया हालांकि शीर्ष पर दो नहीं तीन खिलाड़ी है और अर्मेनिया के सहकयान समवेल भी भारत के दीपन चक्रवर्ती को हराकर अच्छे लय में है और 6 अंको के साथ खिताब के सशक्त दावेदार भी । खैर 5.5 अंको पर 11 खिलाड़ी है मतलब साफ है प्रतियोगिता अभी बिलकुल खुली हुई है और इन 14 खिलाड़ियों में से कोई भी विजेता बन सकता है पढे यह लेख । 

राउंड 6 

गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 6 भारत के इंटरनेशनल मास्टर राहुल श्रीवात्सव के नाम रहा और उन्होने प्रतियोगिता में बड़े ग्रांड मास्टर के उपर लगातार दूसरी जीत दर्ज की पिछले तीन राउंड में उन्होने ग्रांड मास्टरों के खिलाफ 2.5 अंक बनाकर अपने ग्रांड मास्टर नार्म की उम्मीद जगा दी है । चौथे राउंड में उन्होने रूस के व्लादिमीर बुर्माकिन से ड्रॉ खेला था जबकि पांचवे राउंड में उलटफेर करते हुए उन्होने पिछले वर्ष के चैम्पियन ईरान के इदानी पौया को पराजित किया और

छठे राउंड में बेलारूस के वादिम मलखटकोव को पराजित करते हुए अपने रेटिंग के प्रदर्शन को 2612 तक पहुंचा दिया है और ऐसे में पूरी उम्मीद है की वह यहाँ अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लेंगे । खैर छठे राउंड में जीत के साथ वह 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए ।

छठे राउंड में सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल नें कजखस्तान के पीटर कोस्टेंकों से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त बरकरार रखी

इसी टूर्नामेंट से इंटरनेशनल मास्टर बने भारत के संकल्प गुप्ता भी अब ग्रांड मास्टर नार्म की तरफ बढ़ रहे है और हमवतन ग्रांड मास्टर अनुराग महम्माल को मात देते हुए सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए । 

सहकायन समवेल नें भारत के दीपन चक्रवर्ती को मात देते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया ।

गोवा इंटरनेशनल शतरंज - भारत के राहुल श्रीवात्सव ग्रांड मास्टर नार्म की ओर 


राउंड 7

राउंड 7 में पहले दोनों बोर्ड पर मैच का परिणाम नहीं निकला । अर्मेनिया के दोनों खिलाड़ी पेट्रोसियन मेनुएल और सहकयान समवेल नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले तो दूसरे बोर्ड पर भी जोजूआ दावित नें एक आसान ड्रॉ खेला

परिणाम यह हुआ की जबरजस्त लय में चल रहे भारत के राहुल श्रीवात्सव को हमवतन इनियान पी नें मात देते हुए 6 अंको के साथ शीर्ष में अपनी भी जगह बना ली और अब अगले राउंड में पेट्रोसियन से होने वाला उनका मुक़ाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है ।

संकल्प गुप्ता नें बांगलादेश के जियौर रहमान से ड्रॉ खेलते हुए अपने पहले ग्रांड मास्टर नार्म की उम्मीद बनाए रखी है । 

अन्य परिणामो में टॉप सीड इतूरीजागा नें भारत के एमआर वेंकटेश को पराजित करते हुए वापसी की ।

अभिजीत गुप्ता नें भी आखिरकार शीर्ष की ओर लौटते हुए रूस के मेक्सिम लुगोवस्कोय को पराजित कर दिया ।

एक दिन पहले तक सबसे आगे चल रहे 55 वर्षीय उक्रेन के नेवेरोव वालेरीय को पिछले तीन राउंड मे से दो हार का सामना करना पड़ा पहले तो उन्हे पेट्रोसियन नें हराया , फिर अभिजीत से उन्होने ड्रॉ खेला .....

.......और सातवे राउंड में उन्हे बेलारूस के अलेक्सेज़ अलेक्सन्द्रोव से हार का सामना करना पड़ा 

गुकेश डी एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहे और उन्होने सिद्धान्त महापात्रा को मात देते हुए अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज की । वह भले ही दो मुक़ाबले हार गए पर 5 जीत से उनकी संभावना पर कोई अंतर नहीं आया है और तीन अच्छे मुक़ाबले उन्हे आगे ले जा सकते है । 

शार्दूल गागरे नें राउंड 7 में रत्नाकरण को मात देते हुए अपना 5 वां अंक बनाया 

भारतीय मूल के औस्ट्रेलियन खिलाड़ी ऋषि सरदाना को भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ी के प्रियांका नें बेहद शानदार मैच में पराजित किया और वह सभी को चौंकाते हुए तेजी से इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तरफ बढ़ रही है

राउंड 7 की एक झलक निकलेश जैन के कैमरे की नजर से !

अब तक हुए सभी मुक़ाबले