अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज - लय में लौटते विश्वनाथन आनंद
01/06/2018 -दुनिया के सबसे कठिन सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट में भारत के 5 बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पहले तीन राउंड में बेहतर खेलते नजर आए है और विश्व टॉप 10 में वापसी के लिए उन्हे आने वाले राउंड में जीत की तलाश भी होगी अभी हुए तीन मुक़ाबले में वह अपनी सीमा की समझते हुए बेहद संतुलित तो खेल ही रहे है पर खेल को रोचक बनाने की कोशिश भी कर रहे है .आनंद बीते लगभग दो दशक के अपने सबसे कम रेटिंग पर है पर उन्होने बार बार उम्र को एक नंबर साबित किया है । विश्व रैपिड चैम्पियन बनना इसी का एक प्रमाण था । प्रतियोगिता आनंद के लिए अपने आप में थोड़ा अलग इसीलिए है की शायद विश्व चैम्पियन बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह किसी टूर्नामेंट के अंतिम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है और यह बात उन्हे अच्छा करने के लिए जरूर प्रेरित करेगी !!