सनवे सिट्जस : लियॉन मेंदोसा बने सर्वश्रेष्ठ जूनियर
24/12/2020 -भारत के 14 वर्षीय लियॉन मेंदोसा ने कल सम्पन्न हुए सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज मे दसवां स्थान हासिल किया है साथ ही वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी भी रहे । प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे अप्रत्याशित हार के बाद लियॉन नें बचे हुए 8 राउंड मे कुल 6 अंक बनाए और इस दौरान चार जीत और चार ड्रॉ के परिणाम के साथ कोई भी मैच नहीं गवाया । फरवरी माह से भारत नहीं लौटे लियॉन भले ही ग्रांड मास्टर नार्म नहीं हासिल कर पाये पर उन्होने अपने इस दौरे मे एक और सफल टूर्नामेंट और जोड़ लिया । प्रतियोगिता का खिताब दूसरे वरीय बुल्गारिया के ग्रांड मास्टर इवान चेपारीनोव नें अपने नाम किया और इसके साथ ही लंबे समय बाद एक और ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट का समापन हो गया । पढे यह लेख

