टाटा स्टील मास्टर्स R 2 - निल्स की लगातार दूसरी जीत
स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस के लिए जैसे टाटा स्टील टूर्नामेंट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन लेकर आया है और दूसरे राउंड मे उनके लिए लगातार दूसरी जीत की खबर मिली पहले राउंड मे रूस के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को मात देने के बाद उन्होने दूसरे राउंड मे पोलैंड के जान डुड़ा को शानदार खेल से पराजित कर ना सिर्फ दूसरा अंक बनाया बल्कि एकल बढ़त भी अपने नाम कर ली । हालांकि अभी टूर्नामेंट बहुत लंबा है और देखना होगा की उनकी यह बढ़त कब तक कायम रहती है । दिन की दूसरी जीत आई विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों के खाते मे। लगातार दूसरे दिन भारत के हरिकृष्णा सफ़ेद मोहरो से फायदा नहीं उठा सके और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से उनकी बाजी ड्रॉ रही । अन्य सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । दूसरे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
टाटा स्टील शतरंज – स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें बनाई बढ़त
विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड - वर्ष के पहले ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे दूसरे दिन खेले गए राउंड 2 के 7 मुकाबलों मे दो के परिणाम आए जबकि 5 मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें लगातार दूसरे दिन जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता मे सीधी बढ़त हासिल कर ली है , उन्होने पोलैंड के जान डुड़ा को सिसिलियन डिफेंस के मैच मे काले मोहरो से 40 चालों मे हरा दिया ।
दूसरी जीत हासिल की विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना नें जिन्होने एक बेहतरीन मुक़ाबले मे रूस के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को लगातार दूसरी हार दे दी ।
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें लगातार अपना दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर आधा अंक बनाया उन्होने दूसरे राउंड मे रूस के युवा खिलाड़ी आन्द्रे एसीपेंकों से अंक बांटा ।
अन्य परिणामो मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें स्पेन के डेविड अंटोन से ,नॉर्वे के आर्यन तारी नें पोलैंड के रडास्लाव वोज्टस्जेक से ,नीदरलैंड के अनीश गिरि नें हमवतन जान फॉरेस्ट से ,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेला ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब लाइव