chessbase india logo

टाटा स्टील मास्टर्स R4 : हरिकृष्णा विश्व टॉप 20 में पहुंचे

by Niklesh Jain - 20/01/2021

टाटा स्टील मास्टर्स ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट 2021 का चौंथा राउंड ठीक उसी तरह शांति से बीता जैसा की तूफान के पहले की शांति होती है और सभी सात के सात मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । अब एक दिन के विश्राम के बाद जब सभी खिलाड़ी तरोताजा होकर लौटेंगे तो पांचवें राउंड से हम कुछ बड़े परिणामों की उम्मीद कर सकते है । खैर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए चौंथे दिन के परिणाम अच्छे साबित हुए पहले तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना के साथ ड्रॉ खेलकर उन्होने अपनी सयुंक्त बढ़त बरकरार रखी है और दूसरी बात उनकी फीडे की लाइव विश्व रैंकिंग मे विश्व टॉप 20 मे वापसी रही । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार चौंथे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया पढे यह लेख 

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – हरिकृष्णा विश्व टॉप 20 मे पहुंचे ,बढ़त बरकरार 

टाटा स्टील मास्टर्स ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें चौंथे राउंड मे अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए ना सिर्फ अपनी सयुंक्त बढ़त बरकरार रखी है बल्कि वह लाइव फीडे रेटिंग मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को पीछे छोड़ते हुए टॉप 20 मे एक बार पुनः शामिल हो गए है ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लेपोज ओपेनिंग मे एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे पेंटाला नें अपने घोड़े का शानदार बलिदान करते हुए तीन अतिरिक्त प्यादे लेते हुए 44 चालों मे खेल को ड्रॉ करा लिया ।

इस मैच के बाद हरिकृष्णा 2735.1 अंको के साथ विश्व रैंकिंग मे 19 वे स्थान पर पहुँच गए है ( अगर हम सन्यास ले चुके क्रामनिक को ना गिने तो ) । 

दरअसल एक दिन के विश्राम के पहले हुए चौंथे राउंड मे सभी खिलाड़ी सम्हालकर खेलते नजर आए और सारे मैच अनिर्णीत रहे ।

नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें स्पेन के डेविड अंटोन से ,नॉर्वे के आर्यन तारी नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा से ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें पोलैंड के रडास्लाव से ,पोलैंड के जान डुड़ा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस के साथ ड्रॉ खेला । 

चार राउंड के बाद हरिकृष्णा ,कार्लसन ,करूआना ,अनीश और निल्स 2.5 अंक पर , फॉरेस्ट एसीपेंकों, मकसीम ,अलीरेजा और रडास्लाव 2 अंको पर ,जान डुड़ा ,आर्यन और डेविड 1.5 अंक पर और डोनचेंकों 1 अंक पर खेल रहे है ।  

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब सीधा विश्लेषण 

राउंड 5 जो के एक दिन के विश्राम के बाद होगा उसमें हरिकृष्णा काले मोहरो से अनीश गिरि का सामना करेंगे 

देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले 



Related news:
जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें जीता टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज

@ 01/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R12 - आखिरकार जीते हरिकृष्णा

@ 31/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R11 : अनीश गिरि खिताब की ओर

@ 30/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R10 : अनीश नें बनाई एकल बढ़त

@ 28/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील R9 : अनीश,करूआना,अलीरेजा सबसे आगे

@ 27/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R8 : एसीपेंकों से हारे कार्लसन

@ 25/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R7 : हरिकृष्णा -कार्लसन से बांटा अंक

@ 24/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R 5 & 6 - हरिकृष्णा नें फिर बांटा अंक

@ 22/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स 3 : हरिकृष्णा नें दी निल्स को मात

@ 19/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स R 2 - निल्स की लगातार दूसरी जीत

@ 18/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील R1 : कार्लसन ,अनीश नें किया जीत से आरंभ

@ 17/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील : सबसे पहले एमवीएल से खेलेंगे हरिकृष्णा

@ 15/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
शतरंज का विम्बलडन :टाटा स्टील 2021: 3 दिन बाकी

@ 12/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
टाटा स्टील मास्टर्स - भारत से हरिकृष्णा करेंगे शिरकत

@ 23/12/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us