टाटा स्टील R1 : कार्लसन ,अनीश नें किया जीत से आरंभ
आखिरकार टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप के साथ ही ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी । दुनिया के बेहतरीन 14 खिलाड़ियों के साथ पहले दिन पहले राउंड के सात मुक़ाबले खेले गए । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके खास दोस्त अनीश गिरि पहले दिन ही जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत करने मे सफल रहे । नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें जहां फीडे के अलीरेजा फिरौजा पर धुआंधार अंदाज मे मोहरो का बलिदान करते हुए जीत हासिल की तो अनीश गिरि नें नॉर्वे के आर्यन तारी के मोहरो के बलिदान को शानदार अंदाज मे सम्हालते हुए एक नियंत्रण वाली जीत अपने नाम की । दिन की एक और जीत आई नील्स ग्रंडेलीयूस के खाते मे जिन्होने रूस के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पराजित किया । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लागरेव के खिलाफ एक बेहतर लग रही बाजी मे दबाव नहीं बना पाये और आधा अंक हासिल करने मे सफल रहे । पहले दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर मुक़ाबले का सीधा प्रसारण भी किया गया । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज - D1 - कार्लसन ,अनीश और निल्स नें की जीत से शुरुआत !
खैर सबसे पहले दिन की पहले राउंड की पहली जीत दर्ज की मेगनस कार्लसन नें एक समय बेहतर लग रहे अलीरेजा को एक बेहद ही धमाकेदार अंदाज मे मात देते हुए अपना ना सिर्फ पहला अंक बनाया बल्कि पिछले कुछ दिनो से उन के ऊपर सवाल उठा रहे आलोचको को जबाब दिया की क्लासिकल शतरंज मे वह अभी बाकी सब की पहुँच से बाहर ही है !
मेजबान देश नीदरलैंड के अनीश गिरि नें अपने देश मे एक शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की इस बेहद ही संतुलित मुक़ाबले मे उन्होने पहले बचाव और फिर सक्रिय खेल से एक बेहतरीन जीत हासिल की और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली
स्वीडन के ग्रांड मास्टर निल्स ग्रंडेलीयूस नें भी अपने पहले ही मुक़ाबले मे रूस के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पटखनी देते हुए इस बड़े मंच मे अपनी एक बढ़िया शुरुआत कर ली है
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें आज सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन नजडोर्फ मे विश्व नंबर 5 मकसीम लागरेव के खिलाफ 64 चालों मे बाजी ड्रॉ खेली । हालांकि खेल की 35 वीं चाल मे अगर वह वजीर की अदला बदली ना करते तो वह शायद मैच का परिणाम पूरा अपने पक्ष मे कर सकते थे ।
फबियानों करूआना को मेजबान देश के युवा खिलाड़ी वान फॉरेस्ट नें बराबरी पर रोक लिया
बाकी के दो मुकाबलो मे आन्द्रे एसीपेंकों नें जान डुड़ा से तो अंटोन डेविड नें रडास्लाव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला
तो अब देखना होगा की यह खेल कैसे आगे बढ़ता है
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर पहले दिन के खेल का सीधा प्रसारण किया गया
देखे सभी मुक़ाबले