लॉकडाऊन ट्रेनिंग :16वां दिन : आक्रमण के लिए एक्स्चेंज
09/04/2020 -शतरंज में कई बार आपके सामने दो रास्ते होते है एक सामने वाले के जबाबी आक्रमण का जबाब बचाव करके दिया जाये या फिर कोई ऐसा मौका खोजा जाये जब आप बोर्ड पर मोहरो की ऐसी अदला बदली करे जो आपको सीधे खेल में सक्रिय करते हुए आक्रमण करने का मौका दे दे । आज कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का 16 वां दिन था चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का भी आज 16वां पड़ाव था और एक बार फिर आप सबके सहयोग से हमने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर लिया । आज की ट्रेनिंग में हमने विश्वनाथन आनंद की पीटर लेको पर और रुसलान पोनोमरियोव की मेगनस कार्लसन पर शानदार जीत से हमने काफी कुछ सीखा । पढे यह लेख

